पटना: राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चैहान की अध्यक्षता में राजभवन सभा कक्ष में राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इसमें अपर मुख्य सचिव (शिक्षा) आरके महाजन, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सहित राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने भाग लिया.
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल फागू चैहान ने कहा कि जिन कुछ एक विश्वविद्यालयों में परीक्षाओं के आयोजन में विलम्ब हुआ है, वे सभी आगामी जून 2020 के पूर्व अपने यहां की लंबित सभी परीक्षाएं संपन्न कराते हुए अकादमिक एवं परीक्षा कैलेण्डर का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें. राज्यपाल ने निदेशित किया कि सभी विश्वविद्यालयीय विभागों एवं महाविद्यालयों में यूजीसी के प्रावधान के अनुरूप शिक्षकों की प्रत्येक दिन 5 घंटे एवं साप्ताहिक 40 घंटे की आवश्यक उपस्थिति संबंधित शिक्षण संस्थाओं में सुनिश्चित करायी जाये.
डिजिटलीकरण प्रक्रिया पर तेजी का आदेश
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक माहौल सकारात्मक बनाये जाने के साथ-साथ आधुनिक युग की मांग के अनुरूप शिक्षण व्यवस्था को आधुनिकीकृत किया जाना भी बेहद जरूरी है. उन्होंने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया को भी तेज करने का निर्देश दिया.