पटना: प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित लोहानीपुर राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पीजी के डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. अपनी मांगों के समर्थन में आयुर्वेदिक कॉलेज के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पीजी डॉक्टरों ने राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के साथ-साथ आयुर्वेदिक अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला मार दिया.
यह भी पढ़ें:- ड्रिप और स्प्रिंकलर विधि से करें खेतों की सिंचाई, सरकार दे रही है मशीन खरीद पर 90% अनुदान
दरअसल पीजी के छात्रों ने कोरोना प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांगों के समर्थन में यह कदम उठाया है. जिस कारण महाविद्यालय और अस्पताल में आने वाले छात्रों और मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं हड़ताल पर बैठे पीजी डॉक्टर ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें:- '48 घंटे में मुकर गई सरकार, नीतीश ने कहा था कि वे मैथिली की पढ़ाई के पक्षधर हैं'
दूरदराज से आए मरीजों को हो रही परेशानी
हड़ताली डॉक्टरों ने बताया है कि जब तक कॉलेज प्रबंधन द्वारा हड़ताल पर बैठे करीब 50 आयुष पीजी डॉक्टरों को एक महीने की प्रोत्साहन राशि 68 हजार रुपए नहीं मिलती है, यह हड़ताल जारी रहेगी. वहीं अस्पताल में तालाबंदी के कारण दूरदराज से आए मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह है कि आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाने दूरदराज से आए लोग 10 फीट कि लोहे के गेट और दीवार तड़प कर अस्पताल के अंदर घुसते नजर आए.