पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल की दरों में कमी आई है. आज शुक्रवार 24 फरवरी को यहां पेट्रोल के दाम 109.23 रुपये और डीजल के दामों में 95.88 रुपये हैं. जिसमें पेट्रोल की कीमत में 43 पैसे और डीजल की कीमत में 40 पैसे की कमी आई है. वहीं राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की कमी आई है. वहीं डीजल के दामों में 32 पैसे की कमी की गई है. पटना में पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रुपये हो गई है.
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल की कीमत में 34 और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी, जाने आज का दर
अलग-अलग जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर-108.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-109.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-107.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गया-107.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-107.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. समस्तीपुर-107.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दरभंगा में 107. 91 पैसे प्रति लीटर हो गई है. वैशाली-107.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मधुबनी-108.52 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पूर्णिया- 108.71 रुपये हो गई है. सिवान में 108.62 रुपये प्रति लीटर कीमत हो गई है.
अलग-अलग जिलों में डीजल के दाम: वैशाली-94.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भागलपुर-95.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गया में 94.69 पैसे प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-94.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-95.99 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं समस्तीपुर में डीजल 94.15 प्रति लीटर है. दरभंगा 94.65 पैसे प्रति लीटर है. मधुबनी-95.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-94.68 रुपये प्रति लीटर. पूर्णिया-95.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सिवान-95.32 रुपये प्रति लीटर कीमत है.
यहां से भी मिल सकती है जानकारी: पेट्रोल-डीजल के दाम जानने के लिए मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेजकर नए दरों की जानकारी मिल सकती है.