पटना: भले ही बिहार विधानसभा उपचुनाव का चुनावी शोर थम गया हो लेकिन घमासान जारी है. पटना हाईकोर्ट (Patna High Court ) में गोपालगंज से आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता के विरुद्ध एक रिट याचिका दायर की गई है. ये याचिका स्थानीय मतदाता दीपू कुमार सिंह ने दायर किया है. याचिकाकर्ता के वरीय अधिवक्ता एस डी संजय ने बताया कि याचिकाकर्ता ने राज्य में होने जा रहे विधानसभा के उप चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता उर्फ मोहन प्रसाद के नामांकन की जांच कर रद्द करने की माँग की है. इसके लिए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को आदेश देने का आग्रह किया गया है.
ये भी पढ़ें- सुशील मोदी ने राजद की तुलना कुत्ते के पूंछ से की, कहा- 'ये सुधरने वाली नहीं'
''गोपालगंज के जो प्रत्याशी हैं मोहन प्रसाद गुप्ता, जबकि उनका फसबुक एकाउंट मोहन प्रसाद के नाम से है. शराब के एक कंपनी में शेयर भी है जिसका शपथ में जिक्र नहीं किया है. गिरिडीह में शराब स्मगलिंग में 1 महीना पहले केस हुआ, चुनाव आयोग में भी इसका शिकायत की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई है. इसको लेकर हमलोग पटना हाई कोर्ट में रिट दायर किया है. इसको जल्दी सुनवाई हो इसको लेकर हम आग्रह करेंगे. हम सभी तथ्य कोर्ट में पेश करेंगे''- एसडी संजय, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता, पटना हाई कोर्ट
नामांकन फार्म को रद्द करने की मांग: याचिका में ये आरोप लगाया गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा इनके नामांकन को गलत और अनुचित तरीके से स्वीकार किया गया है. तथ्यों को छुपा कर गलत हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. ये भी आरोप लगाया गया है कि उक्त आरजेडी के उम्मीदवार द्वारा भरे गए फॉर्म सी- 4 में लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में गलत सूचना दिया गया है. लंबित आपराधिक मामलों के संबंध में स्थानीय मीडिया में गलत जानकारी दी गई है. याचिका में कहा गया है कि 7 सितंबर, 2022 को शराब के अवैध व्यवसाय के लिए एक्साइज एक्ट के तहत एक आपराधिक मुकदमा मेसर्स सिल्वर हेरिटेज स्पिरिट्स एलएलपी और इसके पार्टनर/डाइरेक्टर/ मैनेजर के विरुद्ध दर्ज किया गया था. आरजेडी के उम्मीदवार मोहन प्रसाद नाम से डायरेक्टर थे, जिसमें इनके पिता का नाम शंकर प्रसाद बताया गया था.
बीजेपी आरजेडी पर हमलावर: इधर रिट दायर होते बीजेपी ने आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया है कि तथ्यों को नामांकन में छिपाया गया है. इसकी जानकारी चुनाव आयोग से भी की थी लेकिन आयोग ने संज्ञान में नहीं लिया. अब इसके खिलाफ हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है.
3 नवंबर को होना है मतदान: बता दें कि बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है. दोनों सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 6 नवंबर का मतगणना होगी. वहीं, अपने-अपने कैंडिडेट को जिताने के लिए आखिरी दिन सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार किया तो वहीं चिराग पासवान ने भी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मैदान में उतरकर वोट मांगे. पार्टी उम्मीदवार अब घर-घर जाकर वोट मांगेंगे.