पटनाः जिले में शुक्रवार को एक शख्स ने पारिवारिक कलह से तंग आकर गंगा में छलांग लगा दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ और गोताखोरों को सूचित किया. देर रात तक उसे नहीं खोजा जा सका था, गंगा में उसकी तलाश जारी है.
जेपी सेतु से लगाई छलांग
जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय धनेश्वर राय दीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेटोरा गांव स्थिति आईटीआई के पास अपने ससुराल में रहता था. पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद वो घर से निकला और जेपी सेतु पर जाकर पीलर नंबर पांच के ऊपर से गंगा में छलांग लगा दी.
जारी है खोजबीन
धनेश्वर राय के बेटे अमन ने बताया कि आए दिन पिता और मां के बीच झगड़े होते रहते थे. शुक्रवार को भी किसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद पिताजी घर से निकल गए. थोड़ी देर बाद उनके गंगा में छलांग लगा देने की सूचना मिली. उसने बताया कि अभी तक उसके पिता का कुछ पता नहीं चल सका है, खोजबीन जारी है.