ETV Bharat / state

NEET Result 2023: नीट यूजी का रिजल्ट जारी, बिहार के परीक्षार्थियों का पिछले साल से रहा बेहतर प्रदर्शन - बिहार टॉपर शशांक कुमार

देश में 7 मई को हुए नीट यूजी की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा से अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में परीक्षार्थी एडमिशन ले सकेंगे. इस साल बिहार से दो छात्र ने टॉप ट्वेंटी अपनी जगह बनाई है. उधर तमिलनाडु के प्रभंजन और आंध्र प्रदेश के बोर्ड आवरून ने 720 में 720 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर रहें. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नीट यूजी रिजल्ट 2023
नीट यूजी रिजल्ट 2023
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 9:44 AM IST

पटना: नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है और इस बार रिजल्ट में बिहार के परीक्षार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार राज्य के अधिक बच्चे सफल हुए हैं. साल 2022 में जहां बिहार के 55,709 बच्चे सफल हुए थे वहीं इस वर्ष नीट यूजी 2023 में 64,916 बच्चे सफल हुए हैं. इस बार नीट यूजी के रिजल्ट में दक्षिण का दबदबा रहा है, तमिलनाडु के प्रभंजन और आंध्र प्रदेश के बोर्ड आवरून 720 में 720 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं. बिहार से शशांक कुमार ने 14 वां रैंक लाया है और स्टेट टॉपर बने हैं. पिछले वर्ष बिहार के स्टेट टॉपर को 68वां रैंक मिला था.

पढ़ें-NEET Exam: बिहार के 27 जिलों में 170 केंद्रों पर NEET एग्जाम, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल

टॉप ट्वेंटी में बिहार के 2 छात्र: बिहार टॉपर शशांक कुमार ने 715 अंक हासिल किए हैं. गौरतलब हो कि इस वर्ष 16 छात्रों ने 715 अंक हासिल किए हैं, जिसमें 4 हिंदी बेल्ट से हैं. टॉप ट्वेंटी में बिहार के 2 छात्र हैं और 20वें स्थान पर बिहार के शशांक कुमार हैं, जिन्होंने 712 अंक प्राप्त किया है. इससे पूर्व साल 2022 में बिहार टॉपर अंकित को ऑल इंडिया 68वां रैंक मिला था. 2021 में बिहार टॉपर जेया बेलाल को ऑल इंडिया 19वां रैंक मिला थी और 2020 में बिहार के टॉपर पृथ्वीराज सिंह ने ऑल इंडिया 35वां रैंक हासिल किया था.

एम्स के लिए क्या रहेगा कटऑफ: विशेषज्ञों की मानें तो इस बार भी नीट का रिजल्ट हाई स्कोरिंग रहा है. सामान्य श्रेणी के लिए एमबीबीएस में कट ऑफ 500 प्लस और बीडीएस में 450 प्लस रहने की संभावना है. एम्स का कटऑफ 620 से 650 के बीच रह सकता है. दिल्ली एम्स के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 710 अंक प्लस रहने की संभावना है. वहीं पटना एम्स में जनरल कट ऑफ 650 प्लस जाएगा.

पटना: नीट यूजी का रिजल्ट जारी हो गया है और इस बार रिजल्ट में बिहार के परीक्षार्थियों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार राज्य के अधिक बच्चे सफल हुए हैं. साल 2022 में जहां बिहार के 55,709 बच्चे सफल हुए थे वहीं इस वर्ष नीट यूजी 2023 में 64,916 बच्चे सफल हुए हैं. इस बार नीट यूजी के रिजल्ट में दक्षिण का दबदबा रहा है, तमिलनाडु के प्रभंजन और आंध्र प्रदेश के बोर्ड आवरून 720 में 720 अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं. बिहार से शशांक कुमार ने 14 वां रैंक लाया है और स्टेट टॉपर बने हैं. पिछले वर्ष बिहार के स्टेट टॉपर को 68वां रैंक मिला था.

पढ़ें-NEET Exam: बिहार के 27 जिलों में 170 केंद्रों पर NEET एग्जाम, परीक्षार्थी इन बातों का रखें ख्याल

टॉप ट्वेंटी में बिहार के 2 छात्र: बिहार टॉपर शशांक कुमार ने 715 अंक हासिल किए हैं. गौरतलब हो कि इस वर्ष 16 छात्रों ने 715 अंक हासिल किए हैं, जिसमें 4 हिंदी बेल्ट से हैं. टॉप ट्वेंटी में बिहार के 2 छात्र हैं और 20वें स्थान पर बिहार के शशांक कुमार हैं, जिन्होंने 712 अंक प्राप्त किया है. इससे पूर्व साल 2022 में बिहार टॉपर अंकित को ऑल इंडिया 68वां रैंक मिला था. 2021 में बिहार टॉपर जेया बेलाल को ऑल इंडिया 19वां रैंक मिला थी और 2020 में बिहार के टॉपर पृथ्वीराज सिंह ने ऑल इंडिया 35वां रैंक हासिल किया था.

एम्स के लिए क्या रहेगा कटऑफ: विशेषज्ञों की मानें तो इस बार भी नीट का रिजल्ट हाई स्कोरिंग रहा है. सामान्य श्रेणी के लिए एमबीबीएस में कट ऑफ 500 प्लस और बीडीएस में 450 प्लस रहने की संभावना है. एम्स का कटऑफ 620 से 650 के बीच रह सकता है. दिल्ली एम्स के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ 710 अंक प्लस रहने की संभावना है. वहीं पटना एम्स में जनरल कट ऑफ 650 प्लस जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.