पटना: जून का दूसरा सप्ताह गुजरने वाला है लेकिन मौसम की बेरूखी से धरती तपती ही जा रही है. चिलचिलाती धूप में पेड़-पौधे सूख रहे हैं. खेत-खलिहान बंजर होने के कगार पर है.
भीषण गर्मी और तपती जमीन से निजात पाने के लिए आज पटना सिटी के कई जगहों पर हवन-पूजा का आयोजन किया गया. दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर महाकाल संगठन की तरफ से शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन किया गया. पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए माँ पटनेश्वरी से कामना की गई.
कृपा बरसाने की लगाई गुहार
इंद्र भगवान से लोगों पर कृपा बरसाने की गुहार लगाई. इंद्र भगवान अपने आशीर्वाद रूपी बारिश से जग के लोगों का कल्याण करें. गौरतलब है कि सूबे में बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. बारिश नहीं होने के कारण मानव से लेकर पशु-पक्षी तक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सूर्य की तपती रौशनी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सूबे के हर जिले में जल संकट की समस्या खड़ी हो गई है. फटे खेतों को देख किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. आसमान से बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन घर से बाहर निकलकते ही धूप काटने को दौड़ता है.
101 बार हवन का हुआ आयोजन
इससे भीषम गर्मी से निजात पाने के लिए महाकाल सेवा संगठन ने गंगा दशहरा के इस पावन मौके पर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में 101 बार हवन का आयोजन किया. इस आयोजन के माध्यम से भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मंगल कामना की गई. लोगों ने शाष्टांग प्रणाम कर इंद्र देव से जनकल्याण करने की मंगलकामना की. शक्ति से तपती धरती पर बारिश कर इसे ठंडा करने की प्रार्थना की. ताकि किसानों के खेत खलिहान हरे-भरे रहे. पानी की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े.