ETV Bharat / state

पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच हवन कर लोगों ने इंद्रदेव से लगाई बारिश की गुहार

गंगा दशहरा के मौके पर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन का आयोजन किया गया. लोगों ने इंद्र भगवान से कृपा बरसाने की लगाई गुहार

हवन कर इंद्रदेव प्रसन्न करते लोग
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 4:04 PM IST

पटना: जून का दूसरा सप्ताह गुजरने वाला है लेकिन मौसम की बेरूखी से धरती तपती ही जा रही है. चिलचिलाती धूप में पेड़-पौधे सूख रहे हैं. खेत-खलिहान बंजर होने के कगार पर है.

भीषण गर्मी और तपती जमीन से निजात पाने के लिए आज पटना सिटी के कई जगहों पर हवन-पूजा का आयोजन किया गया. दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर महाकाल संगठन की तरफ से शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन किया गया. पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए माँ पटनेश्वरी से कामना की गई.

छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन करते लोग

कृपा बरसाने की लगाई गुहार
इंद्र भगवान से लोगों पर कृपा बरसाने की गुहार लगाई. इंद्र भगवान अपने आशीर्वाद रूपी बारिश से जग के लोगों का कल्याण करें. गौरतलब है कि सूबे में बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. बारिश नहीं होने के कारण मानव से लेकर पशु-पक्षी तक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सूर्य की तपती रौशनी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सूबे के हर जिले में जल संकट की समस्या खड़ी हो गई है. फटे खेतों को देख किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. आसमान से बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन घर से बाहर निकलकते ही धूप काटने को दौड़ता है.

patna
हवन के आयोजक

101 बार हवन का हुआ आयोजन
इससे भीषम गर्मी से निजात पाने के लिए महाकाल सेवा संगठन ने गंगा दशहरा के इस पावन मौके पर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में 101 बार हवन का आयोजन किया. इस आयोजन के माध्यम से भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मंगल कामना की गई. लोगों ने शाष्टांग प्रणाम कर इंद्र देव से जनकल्याण करने की मंगलकामना की. शक्ति से तपती धरती पर बारिश कर इसे ठंडा करने की प्रार्थना की. ताकि किसानों के खेत खलिहान हरे-भरे रहे. पानी की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े.

पटना: जून का दूसरा सप्ताह गुजरने वाला है लेकिन मौसम की बेरूखी से धरती तपती ही जा रही है. चिलचिलाती धूप में पेड़-पौधे सूख रहे हैं. खेत-खलिहान बंजर होने के कगार पर है.

भीषण गर्मी और तपती जमीन से निजात पाने के लिए आज पटना सिटी के कई जगहों पर हवन-पूजा का आयोजन किया गया. दरअसल गंगा दशहरा के मौके पर महाकाल संगठन की तरफ से शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन किया गया. पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिए माँ पटनेश्वरी से कामना की गई.

छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन करते लोग

कृपा बरसाने की लगाई गुहार
इंद्र भगवान से लोगों पर कृपा बरसाने की गुहार लगाई. इंद्र भगवान अपने आशीर्वाद रूपी बारिश से जग के लोगों का कल्याण करें. गौरतलब है कि सूबे में बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ की स्थिति बनी हुई है. बारिश नहीं होने के कारण मानव से लेकर पशु-पक्षी तक त्राहि-त्राहि कर रहे हैं. सूर्य की तपती रौशनी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. सूबे के हर जिले में जल संकट की समस्या खड़ी हो गई है. फटे खेतों को देख किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. आसमान से बारिश तो नहीं हो रही है लेकिन घर से बाहर निकलकते ही धूप काटने को दौड़ता है.

patna
हवन के आयोजक

101 बार हवन का हुआ आयोजन
इससे भीषम गर्मी से निजात पाने के लिए महाकाल सेवा संगठन ने गंगा दशहरा के इस पावन मौके पर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में 101 बार हवन का आयोजन किया. इस आयोजन के माध्यम से भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए मंगल कामना की गई. लोगों ने शाष्टांग प्रणाम कर इंद्र देव से जनकल्याण करने की मंगलकामना की. शक्ति से तपती धरती पर बारिश कर इसे ठंडा करने की प्रार्थना की. ताकि किसानों के खेत खलिहान हरे-भरे रहे. पानी की समस्या से लोगों को जूझना ना पड़े.

Intro:स्टोरी:-इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिये हवन।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-12-06-019.
एंकर:-पटना सिटी,तपती धरती,चिलचिलाते धूप,सूखे पड़े खेत-खलिहान,बंजर पर रही है जमीन से निजात पाने के लिये आज पटना सिटी के कई स्थानों पर गंगा दशहरा के मौके पर महाकाल संगठन ने शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में हवन कर पूजा अर्चना कर जनकल्याण के लिये माँ पटनेश्वरी से कामना कर कहा कि माता तू ही जग की माता है,और दुनिया के भाग्य विधाता है।तू इंद्र भगवान को खुश कर माँ, ताकि इंद्र भगवान अपने आशीर्वाद से जनकल्याण करे।गौरतलब है की सुवे में बारिश नही होने के कारण सुखार की स्तिथि हो गई है,पूरा मानव त्राहि-त्राहि कर रहा है भगवान सूर्य की तपती रौशनी लोगो का जीना दूभर कर दिया है,पर्यावरण इतना प्रदूषित हो गया है कि इस विषैले वातावरण में साँस लेना दूभर हो गया है।हर जगह हर जगह सुखार की स्तिथि है,किसान अपने फटते खेत को देख आत्महत्या करने पर मजबूर है।बाहर निकलते ही आग की बारिश होने लगती है इसलिय महाकाल सेवा संगठन ने गंगा दशहरा के मौके पर शक्तिपीठ छोटी पटनदेवी मन्दिर में 101 बार हवन कर भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिये मंगल कामना कर शाष्टांग प्रणाम कर कहा कि इंद्र देव प्रसन्न हो,जनकल्याण करो,तेरा भक्त तुम्हे याद कर रहा है।सुखार से दहाड़ कर,जन के कल्याण कर,मैं इंद्र देव को आवाहन कर रहा हूँ कि अपनी शक्ति से तपती धरती को ठंडा कर जनकल्याण को बुझने से बचाओ, खेत खलिहान को हरे-भरे रख।
बाईट(ममता देवी-आयोजकबाबा दूवेदी-पुजारी और संजय सिन्हा जी-आयोजक)


Body:इन्द्र देव प्रसन्न हो।


Conclusion:इंद्र देव प्रसन्न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.