पटना: सोमवार को लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की उपस्थिति में पूर्व विधान पार्षद टुन्नाजी पांडे के पुत्र शक्ति पांडे ने बिहारी फर्स्ट बिहार फर्स्ट विजन से प्रेरित होकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की सदस्यता ग्रहण की. शक्ति पांडे ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बिहार प्रदेश कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का दामन थामा. इस मौके पर चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन कुछ नहीं बनने वाला है.
पढ़ें- कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा
'INDIA गठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी जनता': चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की जो हैसियत है वह बिहार और बिहार के आसपास के राज्य के लोग जान रहे हैं. नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है तो देश क्या संभाल पाएंगे. एक व्यक्ति को हराने के लिए तमाम विपक्षी गठबंधन एक साथ आ रहे हैं. यह तथाकथित गठबंधन है. इसमें इन्होंने मेरे देश का नाम अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने का काम किया है.
"इंडिया गठबंधन से सिर्फ विरोधाभास दिख रहा है.नीतीश कुमार तो संयोजक नहीं बन सकते हैं लेकिन इंडिया गठबंधन में एकमत है ही नहीं. इसका कोई फलस्वरूप देखने को नहीं मिलेगा. जिस गठबंधन की नीति नहीं उसे जनता कैसे स्वीकार करेगी."- चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास
चिराग पासवान ने नीतीश को दिया चैलेंज: वहीं चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को चैलेंज दिया है है कि नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ के दिखा दें. नीतीश कुमार को पता है कि बिहार की जनता उनको नकार चुकी है इसलिए बिहार को छोड़कर दूसरे जगह से तैयारी कर रहे हैं. यह भी उनका मंसूबा पूरा नहीं होगा. बिहार में किसी पार्टी के पास विजन नहीं है. बिहार की जनता अब जागरुक हो चुकी है. 2020 के परिणाम में भी नीतीश कुमार को अंदाजा लग चुका कि वह थर्ड पार्टी के रूप में हो चुके हैं. इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा केंद्र की सत्ता पलटने वाले हैं.
"केंद्र की नई सरकार बनाने में 2014 में भी बहुत बड़ा योगदान था और 2019 में भी 40 में 39 जीत कर आए थे. हम लोग इस बार फिर से 40 में से 40 सीट जीतेंगे. बिहार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बिहार के मुख्यमंत्री हैं."- चिराग पासवान , अध्यक्ष, लोजपा रामविलास