पटनाः उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बने पुल महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों महाजाम लगा रहता है. इस जाम में फंसे यात्री पूरी तरह से बैचेन रहते हैं. यहां लोग शासन और प्रसाशन दोनों को कोसते नजर आये.
महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. उमस भरी गर्मी में महात्मा गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं. यहां तक कि सेतु पर कई एम्बुलेंस भी फंसे रहते हैं.
'जाम के आगे पुलिस भी मजबूर'
समस्तीपुर जाने वाले यात्री सत्यनाराण कहते हैं कि एक सुशासन तो दूसरी अच्छे दिन आएंगे का माला जपने वाली सरकार इस भयंकर महाजाम से निजात कब दिलाएगी. गर्मी की वजह से महाजाम में फंसे कई लोग बेहोश भी हो जाते हैं. लेकिन इस जाम के आगे पुलिस भी मजबूर है. उन्हें भी जाम छुड़ाने में काफी परेशानी होती है.
ये भी पढ़ेंः बिहार: प्रशासनिक महकमें में फेर बदल, 26 एसडीपीओ सहित 9 एपीओ का तबादला
आए दिन लगा रहता है जाम
बता दें कि गांधी सेतु पर मरम्मत कार्य और ज्यादा वाहनों के दबाव के साथ ओवरटेक की समस्या भी हमेशा बनी रहती है. आए दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं. जाम को छुड़ाने में पुलिस को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अब जाम में फंसने की आदत सी हो गई है. जाम में फसने के बाद जीवन और मौत जाम को समर्पित कर देते हैं.