ETV Bharat / state

महात्मा गांधी सेतु पर लग रहा महाजाम, उमस भरी गर्मी में परेशान होते हैं लोग - ganga river patna

उमस भरी गर्मी में महात्मा गांधी सेतु पर लगा भीषण जाम लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है. इस महाजाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं.

setu
setu
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 7:26 AM IST

पटनाः उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बने पुल महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों महाजाम लगा रहता है. इस जाम में फंसे यात्री पूरी तरह से बैचेन रहते हैं. यहां लोग शासन और प्रसाशन दोनों को कोसते नजर आये.

महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. उमस भरी गर्मी में महात्मा गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं. यहां तक कि सेतु पर कई एम्बुलेंस भी फंसे रहते हैं.

जाम में फंसे लोग
जाम में फंसे लोग

'जाम के आगे पुलिस भी मजबूर'
समस्तीपुर जाने वाले यात्री सत्यनाराण कहते हैं कि एक सुशासन तो दूसरी अच्छे दिन आएंगे का माला जपने वाली सरकार इस भयंकर महाजाम से निजात कब दिलाएगी. गर्मी की वजह से महाजाम में फंसे कई लोग बेहोश भी हो जाते हैं. लेकिन इस जाम के आगे पुलिस भी मजबूर है. उन्हें भी जाम छुड़ाने में काफी परेशानी होती है.

जाम में फंसे वाहन
जाम में फंसे वाहन

ये भी पढ़ेंः बिहार: प्रशासनिक महकमें में फेर बदल, 26 एसडीपीओ सहित 9 एपीओ का तबादला

आए दिन लगा रहता है जाम
बता दें कि गांधी सेतु पर मरम्मत कार्य और ज्यादा वाहनों के दबाव के साथ ओवरटेक की समस्या भी हमेशा बनी रहती है. आए दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं. जाम को छुड़ाने में पुलिस को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अब जाम में फंसने की आदत सी हो गई है. जाम में फसने के बाद जीवन और मौत जाम को समर्पित कर देते हैं.

वाहनों की कतार
वाहनों की कतार

पटनाः उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला गंगा नदी पर बने पुल महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों महाजाम लगा रहता है. इस जाम में फंसे यात्री पूरी तरह से बैचेन रहते हैं. यहां लोग शासन और प्रसाशन दोनों को कोसते नजर आये.

महात्मा गांधी सेतु पर इन दिनों जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. उमस भरी गर्मी में महात्मा गांधी सेतु पर लगे भीषण जाम को छुड़ाने में पुलिस के भी पसीने छूट जाते हैं. यहां तक कि सेतु पर कई एम्बुलेंस भी फंसे रहते हैं.

जाम में फंसे लोग
जाम में फंसे लोग

'जाम के आगे पुलिस भी मजबूर'
समस्तीपुर जाने वाले यात्री सत्यनाराण कहते हैं कि एक सुशासन तो दूसरी अच्छे दिन आएंगे का माला जपने वाली सरकार इस भयंकर महाजाम से निजात कब दिलाएगी. गर्मी की वजह से महाजाम में फंसे कई लोग बेहोश भी हो जाते हैं. लेकिन इस जाम के आगे पुलिस भी मजबूर है. उन्हें भी जाम छुड़ाने में काफी परेशानी होती है.

जाम में फंसे वाहन
जाम में फंसे वाहन

ये भी पढ़ेंः बिहार: प्रशासनिक महकमें में फेर बदल, 26 एसडीपीओ सहित 9 एपीओ का तबादला

आए दिन लगा रहता है जाम
बता दें कि गांधी सेतु पर मरम्मत कार्य और ज्यादा वाहनों के दबाव के साथ ओवरटेक की समस्या भी हमेशा बनी रहती है. आए दिन लोग जाम में फंसे रहते हैं. जाम को छुड़ाने में पुलिस को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में लोगों का कहना है कि अब जाम में फंसने की आदत सी हो गई है. जाम में फसने के बाद जीवन और मौत जाम को समर्पित कर देते हैं.

वाहनों की कतार
वाहनों की कतार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.