ETV Bharat / state

Crime In Patna: गर्दनीबाग में असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा, विरोध करने पर गाड़ियों को तोड़ा और घरों पर फेंका ईंट-पत्थर - etv news

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Patna) हैं. जाता पटना में गर्दनीबाग में असामाजिक तत्वों से लोग परेशान हैं. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगियापुर पूरे इलाके की महिलाएं अपने बगल के मोहल्ले में रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व के युवकों से खासा परेशान हैं, पढ़ें पूरी खबर...

असामाजिक तत्वों से लोग हैं परेशान
असामाजिक तत्वों से लोग हैं परेशान
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 11:07 PM IST

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग के इलाके में रहने वाली महिलाओं और लोगों (Patna Crime News) का आरोप है कि बगल के मोहल्ले के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व उनके इलाके में बैठकर शराब पीते हैं और गली- मोहल्लों से निकलने वाले महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते हैं. और जब इसका विरोध इलाके के लोग करते हैं तो बगल के मोहल्ले के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व इनके इलाके में घुसकर मारपीट और घर के बाहर लगे गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, सिर और पीठ में मारी गोली

गर्दनीबाग में अपराधियों का तांडव : इसी कड़ी में शनिवार की रात जोगियापुर इलाके में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने जोगियापुर मोहल्ले के रहने वाले लोगों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. और घरों पर ईंट-पत्थर से हमला किया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने उनके घरों पर जमकर पत्थरबाजी की है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर देर रात पुलिस पहुंची और पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों को यह कहा कि उपद्रवी तत्वों से मोहल्ले के लोग ही निपट लें.

'हाल यह है कि बगल के मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्व मोहल्ले में घुसकर लोगों के घर के बाहर शराब पीते हैं और अगर इसका विरोध मोहल्ले के लोग करते हैं तो मौके पर मौजूद शरारती तत्व मोहल्ले के लोगों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं. स्थानीय दुकानदार से हुए झड़प के बाद शनिवार की देर रात जोगियापुर मोहल्ले से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद दूसरे मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में घुसकर घरों के बाहर लगे लोगों की दर्जनों दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. और इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने इलाके के लोगों के घर पर जमकर पत्थरबाजी की है.' - पीड़ित स्थानीय

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद : बताया जाता है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके में बीती रात लगभग 11 बजे गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगिया टोली में असामाजिक तत्वों ने घंटों उपद्रव मचाया. और लाठी डंडे से लैस लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिनकी तस्वीर मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के मोहल्ले में रहने वाले 50 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने मोहल्ले में घुसकर घंटों उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया.

घटना के बाद लोगों में दहशत : जोगिया टोली के स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि- 'असामाजिक तत्व के द्वारा घंटों उत्पात मचाया गया. लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस लेट से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.' तो वहीं, शनिवार की देर रात जोगियापुर इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए तोड़फोड़ और पथराव मामले की जानकारी देते हुए गर्दानीबाग थाना अध्यक्ष ने बताया है कि- 'जोगियापुर इलाके के लोगों के द्वारा दर्ज किए गए fir के आधार पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित कर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.'






पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद

पटना: राजधानी पटना के गर्दनीबाग के इलाके में रहने वाली महिलाओं और लोगों (Patna Crime News) का आरोप है कि बगल के मोहल्ले के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व उनके इलाके में बैठकर शराब पीते हैं और गली- मोहल्लों से निकलने वाले महिलाओं और लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते हैं. और जब इसका विरोध इलाके के लोग करते हैं तो बगल के मोहल्ले के रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व इनके इलाके में घुसकर मारपीट और घर के बाहर लगे गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हैं.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग, सिर और पीठ में मारी गोली

गर्दनीबाग में अपराधियों का तांडव : इसी कड़ी में शनिवार की रात जोगियापुर इलाके में घुसे कुछ असामाजिक तत्वों ने जोगियापुर मोहल्ले के रहने वाले लोगों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. और घरों पर ईंट-पत्थर से हमला किया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने उनके घरों पर जमकर पत्थरबाजी की है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर देर रात पुलिस पहुंची और पुलिसकर्मियों ने मौके पर मौजूद लोगों को यह कहा कि उपद्रवी तत्वों से मोहल्ले के लोग ही निपट लें.

'हाल यह है कि बगल के मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्व मोहल्ले में घुसकर लोगों के घर के बाहर शराब पीते हैं और अगर इसका विरोध मोहल्ले के लोग करते हैं तो मौके पर मौजूद शरारती तत्व मोहल्ले के लोगों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हैं. स्थानीय दुकानदार से हुए झड़प के बाद शनिवार की देर रात जोगियापुर मोहल्ले से महज चंद कदम की दूरी पर मौजूद दूसरे मोहल्ले के कुछ असामाजिक तत्वों ने इलाके में घुसकर घरों के बाहर लगे लोगों की दर्जनों दो पहिया वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. और इसका विरोध किया तो मौके पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने इलाके के लोगों के घर पर जमकर पत्थरबाजी की है.' - पीड़ित स्थानीय

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद : बताया जाता है कि गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगियापुर इलाके में बीती रात लगभग 11 बजे गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगिया टोली में असामाजिक तत्वों ने घंटों उपद्रव मचाया. और लाठी डंडे से लैस लोगों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिनकी तस्वीर मुहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के मोहल्ले में रहने वाले 50 की संख्या में आए असामाजिक तत्वों ने मोहल्ले में घुसकर घंटों उत्पात मचाया और कई गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया.

घटना के बाद लोगों में दहशत : जोगिया टोली के स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि- 'असामाजिक तत्व के द्वारा घंटों उत्पात मचाया गया. लेकिन सूचना देने के बाद भी पुलिस लेट से पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.' तो वहीं, शनिवार की देर रात जोगियापुर इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए तोड़फोड़ और पथराव मामले की जानकारी देते हुए गर्दानीबाग थाना अध्यक्ष ने बताया है कि- 'जोगियापुर इलाके के लोगों के द्वारा दर्ज किए गए fir के आधार पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपियों को चिन्हित कर मुकम्मल कार्रवाई की जाएगी.'






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.