पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से बिहार में हरेक की आखें नम हैं. कारगिल चौक पर सुशांत राजपूत के फैन ने कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही आरोप लगाया कि सुशांत कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. लोगों ने ये भी कहा कि इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए.
सुशांत के प्रशंसकों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान वहां मौजूद युवा खासा नाराज दिखे. प्रशंसक पूजा राज ने कहा कि सुशांत कभी फांसी नहीं लगा सकते. जिसने हमेशा लोगों को हंसना, बोलना और विकट परिस्थिति में लड़ना सिखाया, वह खुदकुशी कैसे कर सकते हैं. सुशांत राजपूत की आत्महत्या के पीछे कोई ना कोई बड़ी साजिश जरूर है.
सीबीआई जांच की मांग
वहां मौजूद डॉ. अनिता ने कहा कि सुशांत बिहार की पहचान थे. उन्होंने कहा कि सुशांत बिहार का सपूत था. आखिर ऐसी क्या वजह आई कि उन्होंने अपनी जान दे दी. डॉ. अनिता ने ये भी कहा कि हमने अपने अनमोल रत्न को खोया है. इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो आगे से युवा कास्ट की फिल्मोंं का बायकॉट करेंगे.
रविवार को हुआ सुशांत का निधन
बता दें कि रविवार को बिहार के लाल और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुबंई अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. इस खबर के बाद से पूरा बॉलीवुड में सन्नाटा पसर गया. वहीं, मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ आ गिरा. वहीं, उनके निधन के बाद से बिहार में उनके 2 प्रशंसकों ने भी अपनी जान दे दी है.