पटना: कोरोना वायरस महामारी के बावजूद देशभर में रविवार को अलग-अलग अंदाज में विश्व योग दिवस मनाया गया. इस दौरान लोगों ने सामाजिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन किया. राजधानी पटना के नाला रोड स्थित पतंजलि योगपीठ में मौजूद सैकड़ों लोगों ने योगाभ्यास किया. इस कार्यक्रम के अंत में योगपीठ में मौजूद लोगों ने चाइनीज प्रोडक्टों का उपयोग नहीं करने की शपथ ली.
लोगों को दिया गया योग प्रशिक्षण
नाला रोड स्थित पतंजलि योगपीठ में योग गुरु अजीत और कुछ प्रोफेशनल योग ट्रेनर के जरिए विश्व योग दिवस के मौके पर सैकड़ों लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोगों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. लोगों ने गिरुवा चाल, स्कंद चालन, कटी चालन घुटना चालन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, मकरासन, कपालभाती, अलोम विलोम, सेतुबंध आसन, अर्ध हलासन आदि का योगाभ्यास किया.
चीनी सामान का बहिष्कार
योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर में मौजूद लोगों ने भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा. साथ ही लोगों ने विदेशी सामानों को अपने जीवन से परित्याग करने की शपथ ली.