पटना: राजधानी को भोजपुर से जोड़ने वाले कोइलवर पुल पर बुधवार की रात दस बजे के बाद से भारी वाहनों के परिचालन पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. अब पुल के एक लेन में छोटी गाड़ियां चलेंगी और दूसरी लेन से हल्के बड़े वाहनों को चलने का निर्देश पटना जिला प्रशासन ने जारी किया है. इससे लोगों को जाम से कुछ हद तक निजात मिलेगा लेकिन इसका स्थायी समाधान तभी निकलेगा जब सोन नदी पर नया पुल बनकर तैयार हो जायेगा.
दरअसल, पटना से सटे बिहटा और इसके आसपास इन दिनों सड़क पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है. कोइलवर पुल पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के कारण सड़क पर घंटों जाम लगा रहता है. इससे बच्चे और बूढ़े सभी परेशान हैं. परेशानी का एक और कारण सड़क पर उड़ रहा धूल भी है. लोग अपना चेहरा ढक कर चल रहे है. हवा प्रदूषित होने के कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं.
बिहटा एनएच 30 पर लगा जाम
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के कारण कोइलवर पुल के रास्ते जाने वालों को तो जाम से राहत मिल रही है. लेकिन अन्य जगहों पर जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई है. भोजपुर और अन्य जिले में जाने वाले बालू से लदे ट्रक दो- दो दिनों तक एक ही जगह पर खड़े हैं जिससे बिहटा एनएच 30 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
ये भी पढ़ें- NRC को लेकर pk ने अमित शाह से पूछा- क्या राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ली गई है राय?
अब गांव की भी हवा हो रही प्रदूषित
अगर प्रदूषण की बात करें तो पहले प्रदूषण का असर शहरों में होता था, अब गांवों में भी लोग इसके शिकार होने लगे हैं. लोग अब मास्क लगाकर सड़कों पर चल रहे हैं. बहरहाल, इस जाम ने बिहटा ही नहीं बल्कि पटना तक अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. फिलहाल जाम से छुटकारा पाने के लिए जिला प्रशासन ने जेपी पूल पर भारी वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया है ताकि लोगों को जाम से निजात मिल सके.