पटना: बिहार की राजधानी पटना में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रो में भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. जहां पटना से 40 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिनबाजार प्रखण्ड के उलार गांव स्थित ऐतिहासिक ओलार्क सूर्य मंदिर में सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा करने पहुंच रहे हैं.
![Chhath Puja 2023 In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/bh-man-02-cchath-puja-ko-lekar-ular-surya-mandir-me-logo-ki-bhir-in-dulhinbazar_18112023173205_1811f_1700308925_309.jpg)
द्वापर युग से सूर्य मंदिर का संबंध : यहां की अपनी एक अलग महत्ता है. बताया जाता है कि इस सूर्य मंदिर का संबंध द्वापर युग से है. यहां पहुंचने के लिए दुल्हिन बाजार व पालीगंज के बीचोबीच रकसिया गांव के पास पाली-पटना मुख्य मार्ग से एक पक्की सड़क जाती है. वहीं रकसिया गांव के पास से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है.
![Chhath Puja 2023 In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/bh-man-02-cchath-puja-ko-lekar-ular-surya-mandir-me-logo-ki-bhir-in-dulhinbazar_18112023173205_1811f_1700308925_310.jpg)
छठ व्रतियां परिवार के साथ पूजा करने पहुंची: वहीं, ओलार्क सूर्य मंदिर में खरना से ही पूरे प्रदेश और अन्य जिलों से छठ व्रतियां अपने परिवार के साथ पूजा करने पहुंच रही हैं. इसको देखते हुए मौके पर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष सोनू कुमार के अलावा तमाम स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से हेल्प डेस्क का भी निर्माण किया गया है, जिससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है.
![Chhath Puja 2023 In Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/bh-man-02-cchath-puja-ko-lekar-ular-surya-mandir-me-logo-ki-bhir-in-dulhinbazar_18112023173205_1811f_1700308925_796.jpg)
जगह-जगह पुलिस की तैनाती: मंदिर प्रशासन की तरफ से भी छठ वृत्तियों की रुकने की व्यवस्था की गई है. जहां लोगों ने खरना का प्रसाद भी बनाना शुरू कर दिए हैं. सुरक्षा को लेकर पटना जिला प्रशासन के तरफ से भारी संख्या में पुलिस बल भी बुलाई गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई जगहों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. छठ पूजा के दूसरे दिन छठवर्ती मंदिर परिसर में पूरे विधि विधान के साथ खरना का प्रसाद भी बनाने में लगी हुई है. खरना प्रसाद ग्रहण करने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा का समापन हो जाएगा.
"छठ पूजा को लेकर ओलार्क सूर्य मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी है, जिसको लेकर तमाम जगहों पर पुलिस टीम तैनात की गई है. कोई भगदड़ ना हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए भी पुलिस की टीम निगरानी कर रही है. इसके अलावा तालाब के चारों तरफ पर ब्रैकेटिंग भी लगाई गई है. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है. हमारा सभी से आग्रह है कि भ्रामक अफवाहों पर ध्यान ना दें. शांतिपूर्ण तरीके से पूजा समपन्न करने में सहयोग करें." - प्रीतम कुमार, डीएसपी, पालीगंज
इसे भी पढ़े- देश के 12 अर्क स्थलों में एक है पटना का ओलार्क सूर्य मंदिर, देश विदेश से छठ पूजा करने पहुंचते हैं लोग