पटना: राजधानी में बारिश दो दिनों से रुकी हुई है. लेकिन जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. सबसे ज्यादा जलजमाव शहर के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले राजेन्द्र नगर के रोड नंबर- 6 के पास है. खास बात यह है कि इसी मोहल्ले में सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का घर है.
जलजमाव करा रहा उपमुख्यमंत्री की किरकिरी
रेडिमेड कपड़े का पैतृक व्यवसाय छोड़ राजनीति में कदम रखने वाले सुशील कुमार मोदी देश-प्रदेश में जाना-पहचाना नाम है. बिहार में सत्तासीन होने का भाजपा का सपना पूरा करने में उनकी अहम भूमिका है. मोदी ने ही नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. बता दें कि कभी राजधानी में जलजमाव और पेयजल की समस्या को लेकर ही उपमुख्यमंत्री ने अपनी राजनीति की शुरूआत की थी. लेकिन विडंबना है कि आज इसी जलजमाव के कारण उपमुख्यमंत्री को अपना आवास छोड़ना पड़ा.
NDRF ने किया था रेस्क्यू
बिहार में भारी बारिश और बाढ़ का कहर से उपमुख्यमंत्री भी नहीं बच पाए थे. सुशील कुमार मोदी अपने परिवार के साथ 3 दिनों से अपने घर में फंसे थे. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने उनका रेस्क्यू किया था. बताया जा रहा है कि बाढ़ के बीच घर में फंसे डिप्टी सीएम के परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उनके घर में न पीने का पानी था और न बिजली. डिप्टी सीएम तो बच गए लेकिन पटना में हर कोई इतना किस्मत वाला नहीं. ऐसे में अब उनके मुहल्ले के लोगों का कहना है कि उपमुख्यमंत्री तो निकल कर सेफ जगह चले गए लेकिन नरक में जीने को मजबूर हैं.
पूर्व मुख्यमंत्रियों के घरों में भी घुसा पानी
बता दें कि आसमान से बरसी आफत की वजह से राजधानी के लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. लोग अपने घर में कैद हैं. चारों तरफ पानी से लोग काफी परेशान हैं. बारिश और बाढ़ की आफत में लोगों का घर से निकलना मुश्किल है. राजधानी में जलजमाव ऐसा हुआ कि आम से लेकर खास सभी इसकी जद में आ गए. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों सत्येन्द्र नारायण सिंह और जीतन राम मांझी के घरों में भी पानी घुस गया था.