पटना: कोरोना संक्रमण से राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार मरीजों की मौत हो रही है. अस्पताल में आये दिन हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें सुर्खियां बन रही है. ताजा मामला पटना के कंकड़बाग स्थित साईं हॉस्पिटल का है जहां शनिवार को घंटों इंतजार के बाद भर्ती नहीं किये जाने पर कोरोना मरीज ने एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फड़ की.
ये भी पढ़ें : मसौढ़ी में शनिवार को 22 नये कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा 1009 पहुंचा
भर्ती नहीं किये जाने पर हंगामा
जानकारी के मुताबिक मृतक 55 वर्षीय उमेश कुमार एसबीआई के सीसीपीसी ब्रांच में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थे. वे पिछले 15 दिनों से वह अपना कोरोना का इलाज कंकड़बाग के ही किसी निजी अस्पताल में करवा रहे थे. हालांकि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने की वजह से परिजनों ने उन्हें साईं हॉस्पिटल भर्ती करवाने लेकर आए थे लेकिन समय पर भर्ती ना कर करीब घंटों अस्पताल परिसर के बाहर इंतजार करवाया गया.
एम्बुलेंस में मरीज की हुई मौत
इसी दौरान कोरोना मरीज उमेश कुमार की मौत अस्पताल के बाहर एंबुलेंस में ही मौत हो गई. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. हंगामा बढ़ता देख मृतक के परिजन वहां से भाग खड़े हुए. हालांकि इस मामले में अस्पताल कर्मियों ने एक व्यक्ति को धर दबोचा. जिसे पटना के कंकड़बाग थाने के हवाले किया गया है.
'अस्पताल में कोरोना मरीज के लिए सीट खाली नहीं थी. फिर मरीज को भर्ती करने के लिए जिद कर रहे थे और उनकी जीद नहीं मानने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा व तोड़फोड़ किया.' :- राजीव कुमार, मैनेजर, साईं अस्पताल
'हंगामा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को फिलहाल हिरासत में लिया है. फिलहाल दोनों ओर से किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.' :- रविशंकर सिंह, कंकड़बाग थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़ें : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पटना पुलिस का 'रोको-टोको अभियान' जारी