ETV Bharat / state

'हम लोगों की कहीं सुनवाई नहीं...पहले बाढ़ ने डराया..अब जलजमाव से महामारी का खतरा' - Kushwan Village

पटना के धनरूआ प्रखंड में लोग बाढ़ के साथ ही जलजमाव (Water Logging In Patna) से भी परेशान हैं. इलाके में महामारी फैलने की आशंका से डरे कुशवन गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया.

patna water logging problem
patna water logging problem
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:55 PM IST

पटना: राजधानी के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में बाढ़ के बाद अब जलजमाव (Water Logging) से परेशान कुशवन गांव (Kushwan Village) के लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण सांस लेना तक दूभर हो गया है. अब महामारी फैलने का भी डर इन लोगों को सता रहा है.

यह भी पढ़ें- Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग

धनरूआ में बाढ़ से तकरीबन सभी पंचायत जलमग्न हो चुके थे. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में अब धीरे-धीरे नदी का जलस्तर घटने लगा है. खेतों से पानी निकलने लगा है, लेकिन बाढ़ के बाद अब जलजमाव एक बड़ी समस्या बन गई है.

देखें वीडियो

धनरूआ के कई गांव इन दिनों जलजमाव का दंश झेल रहे हैं. लंबे समय से पानी जमा होने के कारण अब इससे दुर्गंध आने लगी है. वहीं महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी है. आक्रोशितों ने अब विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

घर में पानी घुस गया है. पूरे गांव में जलजमाव से बदबू फैल रहा है. इसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं. इसे जल्द से जल्द हटाया जाए.-शंभू प्रसाद, ग्रामीण, कुशवन गांव

धनरूआ के कुशवन गांव में तकरीबन अधिकांश घरों के आसपास जलजमाव हो गया है. जिससे निजात दिलाने के लिए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जलजमाव से निजात दिलाया जाए.

पहले बाढ़ से परेशान थे. बाल बच्चा लेकर तटबंध में रहना पड़ा और अब पानी जमा होने से सभी बीमार पड़ रहे हैं. डॉक्टर के पास हमें जाना पड़ रहा है. कब हमारी परेशानी खत्म होगी पता नहीं.- कुलवंती देवी, ग्रामीण, कुशवन गांव

वहीं इस मामले में अंचलाधिकारी ने कहा कि महामारी ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जलजमाव निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है.

खेतों में और कुछ टोलों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सभी जगह ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि महामारी न फैले. और तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.- ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ

धनरूआ मे आये बाढ़ से हर तबका परेशान था, लेकिन पिछले कई दिनों के बाद बाढ़ का पानी अब निकलने लगा है. अब जलजमाव की समस्या है, लोग पानी की दुर्गंध से और महामारी फैलने के डर से दहशत में हैं. धनरुआ प्रखंड के कुशवन, वीर, छितरौली, मई,मनेर समेत कई ऐसे गांव हैं जहां पर जलजमाव बड़ी समस्या बन चुकी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 3 नदियों के पानी से घिरा 'भखरी गांव' बना टापू, देखिए ये तस्वीरें..

यह भी पढ़ें- धनरुआ के 16 पंचायतों में जलप्रलय, नहीं मिली 'बाढ़ राहत' तो हाईवे किया जाम

पटना: राजधानी के धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में बाढ़ के बाद अब जलजमाव (Water Logging) से परेशान कुशवन गांव (Kushwan Village) के लोगों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव के कारण सांस लेना तक दूभर हो गया है. अब महामारी फैलने का भी डर इन लोगों को सता रहा है.

यह भी पढ़ें- Patna: पानी में तैरते घड़ियाल को देख फैली दहशत, नदी किनारे जाने से डर रहे लोग

धनरूआ में बाढ़ से तकरीबन सभी पंचायत जलमग्न हो चुके थे. हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में अब धीरे-धीरे नदी का जलस्तर घटने लगा है. खेतों से पानी निकलने लगा है, लेकिन बाढ़ के बाद अब जलजमाव एक बड़ी समस्या बन गई है.

देखें वीडियो

धनरूआ के कई गांव इन दिनों जलजमाव का दंश झेल रहे हैं. लंबे समय से पानी जमा होने के कारण अब इससे दुर्गंध आने लगी है. वहीं महामारी फैलने का भी डर बना हुआ है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ गहरी नाराजगी है. आक्रोशितों ने अब विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

घर में पानी घुस गया है. पूरे गांव में जलजमाव से बदबू फैल रहा है. इसके कारण लोग बीमार हो रहे हैं. इसे जल्द से जल्द हटाया जाए.-शंभू प्रसाद, ग्रामीण, कुशवन गांव

धनरूआ के कुशवन गांव में तकरीबन अधिकांश घरों के आसपास जलजमाव हो गया है. जिससे निजात दिलाने के लिए लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जलजमाव से निजात दिलाया जाए.

पहले बाढ़ से परेशान थे. बाल बच्चा लेकर तटबंध में रहना पड़ा और अब पानी जमा होने से सभी बीमार पड़ रहे हैं. डॉक्टर के पास हमें जाना पड़ रहा है. कब हमारी परेशानी खत्म होगी पता नहीं.- कुलवंती देवी, ग्रामीण, कुशवन गांव

वहीं इस मामले में अंचलाधिकारी ने कहा कि महामारी ना फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही जलजमाव निकालने का भी प्रयास किया जा रहा है.

खेतों में और कुछ टोलों में भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सभी जगह ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है ताकि महामारी न फैले. और तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है.- ऋषि कुमार, अंचलाधिकारी, धनरूआ

धनरूआ मे आये बाढ़ से हर तबका परेशान था, लेकिन पिछले कई दिनों के बाद बाढ़ का पानी अब निकलने लगा है. अब जलजमाव की समस्या है, लोग पानी की दुर्गंध से और महामारी फैलने के डर से दहशत में हैं. धनरुआ प्रखंड के कुशवन, वीर, छितरौली, मई,मनेर समेत कई ऐसे गांव हैं जहां पर जलजमाव बड़ी समस्या बन चुकी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: 3 नदियों के पानी से घिरा 'भखरी गांव' बना टापू, देखिए ये तस्वीरें..

यह भी पढ़ें- धनरुआ के 16 पंचायतों में जलप्रलय, नहीं मिली 'बाढ़ राहत' तो हाईवे किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.