ETV Bharat / state

Eid Ul Fitar: मीठी ईद के लिए आये अपने वतन, लोग बोले -'अपनों के साथ ही त्योहार का आनंद'

बिहार में ईद मनाने दूसरे प्रदेशों और विदेशों से लोग घर पहुंच (People reaching Bihar to celebrate Eid) रहे हैं. राजधानी पटना सहित दूसरे जिलों के बहुत सारे लोग विदेशों में रहते हैं, लेकिन ईद के मौके पर परिवार के साथ खुशियां बांटने घर आ जाते हैं. इन लोगों का कहना है कि त्योहार की खुशी अपने के साथ ही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 6:24 PM IST

परिवार के साथ ईद मनाने विदेशों से घर पहुंच रहे लोग

पटना: मुकद्दस माह रमजान की समाप्ति के बाद ईद मनाई जाती है. वही ईद जो सेवई की मिठास की याद दिलाती है. ईद मनाने के लिए मुस्लिम भाई बहन अपने घर वापस चले आते हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर वापस आये हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जो लंबे वक्त से विदेश में रह रहे थे, लेकिन सबके साथ ईद मनाने के लिए अपने घर आये (People reaching Bihar from abroad) हैं. वहीं दूसरे प्रदेशों में रहकर काम करने वाले लोग भी ईद के मौके पर घर लौटे हैं.

ये भी पढ़ेंः Gaya News: ईद पर सऊदी ब्रांड इत्र और बांग्लादेशी टोपी की डिंमाड, ओवैसी और इंडोनेशियाई टोपी से भी पटा बाजार

विदेशों से ईद मनाने घर पहुंच रहे लोगः मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले और पटना से ताल्लुक रखने वाले असगर अली नोमानी कहते हैं, पिछले 6 सालों से वो ओमान में रहते हैं. वहीं पर उनका बिजनेस है. उन्होंने कहा कि मैं चाहे दुनिया के किसी भी देश में रहूं, मेरी कोशिश यही रहती है कि ईद में मैं अपने घर पर रहूं. इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाऊं. क्योंकि ईद की जो खुशी होती है, वह उनके साथ दोगुनी हो जाती है.

"पिछले 6 सालों से मैं ओमान में रहता हूं. वहीं पर उनका बिजनेस है. मैं चाहे दुनिया के किसी भी देश में रहूं, मेरी कोशिश यही रहती है कि ईद में मैं अपने घर पर रहूं. इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाऊं. क्योंकि ईद की जो खुशी होती है, वह उनके साथ दोगुनी हो जाती है" - असगर अली नोमानी

परिवार के साथ मिलकर ईद माने का अलग आनंदः खाड़ी के देश में रहने वाले राजधानी के आर ब्लॉक के निवासी मोहम्मद निहाल कहते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए घर वापस आ गया हूं. हमसब परिवार वाले मिलकर ईद मनाएंगे. नेहाल यह भी कहते हैं, मेरा संदेश है कि सब कोई इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाए. परिवार के साथ ईद मनाने का अलग आनंद होता है.

"मैं अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए घर वापस आ गया हूं. हमसब परिवार वाले मिलकर ईद मनाएंगे. रा संदेश है कि सब कोई इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाए. परिवार के साथ ईद मनाने का अलग आनंद होता है" - मो. नेहाल

शनिवार को मनेगी ईद: शनिवार को ईद मनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. एक माह तक रोजा रखने के बाद रोजेदार ईद मनाने की तैयारी में व्यस्त हैं. शहर के सब्जीबाग, फुलवारी, राजाबाजार जैसे इलाकों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ईद मनाने को लेकर न केवल राजधानी पटना बल्कि राज्य के दूसरे हिस्सों में भी बड़ी संख्या में भी लोग अपने घर पहुंच रहे हैं, जो देश के किसी अन्य हिस्से या फिर विदेशों में रहते हैं या रोजगार करते हैं.

परिवार के साथ ईद मनाने विदेशों से घर पहुंच रहे लोग

पटना: मुकद्दस माह रमजान की समाप्ति के बाद ईद मनाई जाती है. वही ईद जो सेवई की मिठास की याद दिलाती है. ईद मनाने के लिए मुस्लिम भाई बहन अपने घर वापस चले आते हैं. कई ऐसे लोग हैं, जो इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर वापस आये हैं. इनमें कई ऐसे हैं, जो लंबे वक्त से विदेश में रह रहे थे, लेकिन सबके साथ ईद मनाने के लिए अपने घर आये (People reaching Bihar from abroad) हैं. वहीं दूसरे प्रदेशों में रहकर काम करने वाले लोग भी ईद के मौके पर घर लौटे हैं.

ये भी पढ़ेंः Gaya News: ईद पर सऊदी ब्रांड इत्र और बांग्लादेशी टोपी की डिंमाड, ओवैसी और इंडोनेशियाई टोपी से भी पटा बाजार

विदेशों से ईद मनाने घर पहुंच रहे लोगः मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले और पटना से ताल्लुक रखने वाले असगर अली नोमानी कहते हैं, पिछले 6 सालों से वो ओमान में रहते हैं. वहीं पर उनका बिजनेस है. उन्होंने कहा कि मैं चाहे दुनिया के किसी भी देश में रहूं, मेरी कोशिश यही रहती है कि ईद में मैं अपने घर पर रहूं. इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाऊं. क्योंकि ईद की जो खुशी होती है, वह उनके साथ दोगुनी हो जाती है.

"पिछले 6 सालों से मैं ओमान में रहता हूं. वहीं पर उनका बिजनेस है. मैं चाहे दुनिया के किसी भी देश में रहूं, मेरी कोशिश यही रहती है कि ईद में मैं अपने घर पर रहूं. इसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ मनाऊं. क्योंकि ईद की जो खुशी होती है, वह उनके साथ दोगुनी हो जाती है" - असगर अली नोमानी

परिवार के साथ मिलकर ईद माने का अलग आनंदः खाड़ी के देश में रहने वाले राजधानी के आर ब्लॉक के निवासी मोहम्मद निहाल कहते हैं कि मैं अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए घर वापस आ गया हूं. हमसब परिवार वाले मिलकर ईद मनाएंगे. नेहाल यह भी कहते हैं, मेरा संदेश है कि सब कोई इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाए. परिवार के साथ ईद मनाने का अलग आनंद होता है.

"मैं अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए घर वापस आ गया हूं. हमसब परिवार वाले मिलकर ईद मनाएंगे. रा संदेश है कि सब कोई इस त्योहार को अपने परिवार के साथ मनाए. परिवार के साथ ईद मनाने का अलग आनंद होता है" - मो. नेहाल

शनिवार को मनेगी ईद: शनिवार को ईद मनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है. एक माह तक रोजा रखने के बाद रोजेदार ईद मनाने की तैयारी में व्यस्त हैं. शहर के सब्जीबाग, फुलवारी, राजाबाजार जैसे इलाकों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ईद मनाने को लेकर न केवल राजधानी पटना बल्कि राज्य के दूसरे हिस्सों में भी बड़ी संख्या में भी लोग अपने घर पहुंच रहे हैं, जो देश के किसी अन्य हिस्से या फिर विदेशों में रहते हैं या रोजगार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.