पटना: राजधानी में जलजमाव के मुद्दे पर आक्रोशित लोगों का गुस्सा फूट रहा है. रविवार को राजेंद्र नगर में भी लोगों ने धरना दिया. लोगों के गुस्से पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि सरकार ने तत्परता से एक्शन लिया है. दोषियों पर कार्रवाई भी की है और बाहर से पंप मंगाकर पानी निकालने का हर संभव उपाय की है. आगे से जलजमाव ना हो उसमें भी सरकार लगी है.
जलजमाव से लोगों को हुआ है नुकसान
जलजमाव के कारण इस बार राजेंद्र नगर सहित कई इलाकों में लोगों को बहुत नुकसान हुआ है. कई दिनों तक कई फीट पानी सड़कों पर और घरों के अंदर तक लगा रहा. इसलिए जो भी सामान थे सब बर्बाद हो गए हैं. अब लोग धरना प्रदर्शन के साथ सड़कों पर विरोध भी जता रहे हैं.
'सरकार कर रही है कोशिश'
लोगों के विरोध पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले को लेकर गंभीर है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि इस तरह की व्यवस्था हो जिससे जलजमाव भविष्य में ना हो.
लोग कार्रवाई से नहीं हैं संतुष्ट
बता दें कि जलजमाव का मुद्दा कोर्ट में भी है. कोर्ट भी जलजमाव को लेकर नाराजगी जता चुका है. हालांकि, सरकार की तरफ से पूरे मामले पर हाई लेवल बैठक हो चुकी है. कई लोगों पर कार्रवाई भी हुई है. लेकिन इसके बावजूद लोग कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.