ETV Bharat / state

मनेर विधानसभा सीट से NDA के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध, इनको टिकट देने की उठी मांग - Protest march

पटना जिले की मनेर विधानसभा सीट से संभावित एनडीए प्रत्याशी का नाम सुनते ही आम जनता का भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. वैश्य व अतिपिछड़ा समाज ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी बदले नहीं तो इस बार यहां कि जनता वोट का बहिष्कार करेगी.

Patna
मनेर विधानसभा सीट से NDA के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Oct 9, 2020, 2:18 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में मनेर विधानसभा में चुनाव होने हैं. लेकिन उससे पहले एनडीए की ओर से संभावित प्रत्याशी का नाम आते ही बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहटा में वैश्य समाज के अध्यक्ष गोविंद सेठ के नेतृत्व में वैश्य और अतिपिछड़ा समाज की एक बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा दिये जा रहे संभावित प्रत्याशी के नाम पर बड़ा आक्रोश देखा गया, साथ ही इसके विरोध को लेकर बिहटा चौक से लेकर मनेर रोड तक विरोध मार्च भी निकाला गया.

देखें रिपोर्ट.

भाजपा के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध

वहीं, विरोध मार्च के दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले कई चुनाव से लगातार यहां से एनडीए का प्रत्याशी इसलिए हार रहा था, क्योंकि वो एक ही जाति विशेष से दिया जा रहा था. जबकि, कई बार इसका विरोध भी हुआ. लोगों ने कहा कि एनडीए इस बार एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने जा रही है, जिसने न कभी क्षेत्र का भ्रमण किया है और ना ही कोई उसे जानता है.

Patna
भाजपा के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध

भाजपा से जीवन कुमार सोनी को टिकट देने की उठी मांग

लोगों ने कहा कि मनेर में इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित थी, लेकिन एनडीए ने ऐसे कैंडिडेट को टिकट दिया जो हारने वाले हैं, और यहां तक कि मनेर की जनता भी उन्हें नकार रही है. लोगों ने कहा कि अभी भी समय है अगर नाम नही बदला गया और जीवन कुमार सोनी को टिकट नहीं दिया गया, तो इस बार मनेर विधानसभा में सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

Patna
भाजपा से जीवन कुमार सोनी को टिकट देने की उठी मांग

जीवन कुमार सोनी हैं जनता की पहली पसंद

आपको बता दें कि जीवन सोनी लगातार भाजपा पार्टी के संपर्क में रहते हैं और कोरोना काल मे भी मनेर विधानसभा क्षेत्र में काफी लोगों की मदद की है. हर क्षेत्र में लोगों के घर जाकर उनकी मदद हर तरह से करते आए हैं और इस बार मनेर विधानसभा की जनता ने भी मन बना लिया था कि एनडीए की तरफ से जीवन कुमार सोनी ही उम्मीदवार होंगे, लेकिन संभावित उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद अब उसके विरोध में लोग उतर चुके हैं.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में मनेर विधानसभा में चुनाव होने हैं. लेकिन उससे पहले एनडीए की ओर से संभावित प्रत्याशी का नाम आते ही बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहटा में वैश्य समाज के अध्यक्ष गोविंद सेठ के नेतृत्व में वैश्य और अतिपिछड़ा समाज की एक बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा दिये जा रहे संभावित प्रत्याशी के नाम पर बड़ा आक्रोश देखा गया, साथ ही इसके विरोध को लेकर बिहटा चौक से लेकर मनेर रोड तक विरोध मार्च भी निकाला गया.

देखें रिपोर्ट.

भाजपा के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध

वहीं, विरोध मार्च के दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले कई चुनाव से लगातार यहां से एनडीए का प्रत्याशी इसलिए हार रहा था, क्योंकि वो एक ही जाति विशेष से दिया जा रहा था. जबकि, कई बार इसका विरोध भी हुआ. लोगों ने कहा कि एनडीए इस बार एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने जा रही है, जिसने न कभी क्षेत्र का भ्रमण किया है और ना ही कोई उसे जानता है.

Patna
भाजपा के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध

भाजपा से जीवन कुमार सोनी को टिकट देने की उठी मांग

लोगों ने कहा कि मनेर में इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित थी, लेकिन एनडीए ने ऐसे कैंडिडेट को टिकट दिया जो हारने वाले हैं, और यहां तक कि मनेर की जनता भी उन्हें नकार रही है. लोगों ने कहा कि अभी भी समय है अगर नाम नही बदला गया और जीवन कुमार सोनी को टिकट नहीं दिया गया, तो इस बार मनेर विधानसभा में सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

Patna
भाजपा से जीवन कुमार सोनी को टिकट देने की उठी मांग

जीवन कुमार सोनी हैं जनता की पहली पसंद

आपको बता दें कि जीवन सोनी लगातार भाजपा पार्टी के संपर्क में रहते हैं और कोरोना काल मे भी मनेर विधानसभा क्षेत्र में काफी लोगों की मदद की है. हर क्षेत्र में लोगों के घर जाकर उनकी मदद हर तरह से करते आए हैं और इस बार मनेर विधानसभा की जनता ने भी मन बना लिया था कि एनडीए की तरफ से जीवन कुमार सोनी ही उम्मीदवार होंगे, लेकिन संभावित उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद अब उसके विरोध में लोग उतर चुके हैं.

Last Updated : Oct 9, 2020, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.