पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में मनेर विधानसभा में चुनाव होने हैं. लेकिन उससे पहले एनडीए की ओर से संभावित प्रत्याशी का नाम आते ही बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बिहटा में वैश्य समाज के अध्यक्ष गोविंद सेठ के नेतृत्व में वैश्य और अतिपिछड़ा समाज की एक बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव में एनडीए द्वारा दिये जा रहे संभावित प्रत्याशी के नाम पर बड़ा आक्रोश देखा गया, साथ ही इसके विरोध को लेकर बिहटा चौक से लेकर मनेर रोड तक विरोध मार्च भी निकाला गया.
भाजपा के संभावित प्रत्याशी का हो रहा विरोध
वहीं, विरोध मार्च के दौरान स्थानीय लोगों का कहना था कि पिछले कई चुनाव से लगातार यहां से एनडीए का प्रत्याशी इसलिए हार रहा था, क्योंकि वो एक ही जाति विशेष से दिया जा रहा था. जबकि, कई बार इसका विरोध भी हुआ. लोगों ने कहा कि एनडीए इस बार एक ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने जा रही है, जिसने न कभी क्षेत्र का भ्रमण किया है और ना ही कोई उसे जानता है.
भाजपा से जीवन कुमार सोनी को टिकट देने की उठी मांग
लोगों ने कहा कि मनेर में इस बार एनडीए की जीत सुनिश्चित थी, लेकिन एनडीए ने ऐसे कैंडिडेट को टिकट दिया जो हारने वाले हैं, और यहां तक कि मनेर की जनता भी उन्हें नकार रही है. लोगों ने कहा कि अभी भी समय है अगर नाम नही बदला गया और जीवन कुमार सोनी को टिकट नहीं दिया गया, तो इस बार मनेर विधानसभा में सभी लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.
जीवन कुमार सोनी हैं जनता की पहली पसंद
आपको बता दें कि जीवन सोनी लगातार भाजपा पार्टी के संपर्क में रहते हैं और कोरोना काल मे भी मनेर विधानसभा क्षेत्र में काफी लोगों की मदद की है. हर क्षेत्र में लोगों के घर जाकर उनकी मदद हर तरह से करते आए हैं और इस बार मनेर विधानसभा की जनता ने भी मन बना लिया था कि एनडीए की तरफ से जीवन कुमार सोनी ही उम्मीदवार होंगे, लेकिन संभावित उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद अब उसके विरोध में लोग उतर चुके हैं.