पटना: बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला के करजान गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुव्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने बैठक की. इस दौरान लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. अस्पताल की जर्जर हालत, कोई चिकित्सक और नर्स न रहने के कारण स्थानीय लोग काफी नाराज हैं.
डेढ़ सौ लोगों ने साइन किया पत्र
स्थानीय लोग इसकी शिकायत कई बार विधायक और सांसद से कर चुके हैं. फिर भी कुछ असर नहीं दिख रहा है. जिसके बाद इस बार सभी स्थानीय लोगों ने ग्रामीणों को बुलाकर एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें सभी लोगों ने अपनी राय रखी और लगभग डेढ़ सौ लोगों ने एक पत्र साइन किया. जिसके बाद इस पत्र को सिविल सर्जन को भेजा जायेगा.
![people protested in atmalgola hospita](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4475324_patna-1.jpg)
कभी नहीं आते हैं चिकित्सक
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों से यह भवन जर्जर स्थिति में है. वहीं यहां के चिकित्सक कभी आते नहीं हैं. नर्स भी महीने में एक-दो दिन आती है. पोलियो की दवा वितरण में आंगनवाड़ी में कार्यरत महिलाओं को लगाया गया है. जबकि यह स्वास्थ्य केंद्र लगभग आसपास के 10 से 15 गांव का एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है. जहां पर पहले कई मरीज इलाज करवाते थे. उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य केंद्र में सुधार नहीं हुआ तो सब मिलकर धरना-प्रदर्शन और आगे आंदोलन भी करेंगे.