पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र के लड्डू अखाड़ा के पास जेसीबी मशीन से पानी का पाइप फट गया था. इसके बाद लोगों के घर में गंदा पानी सप्लाई होने लगा. इससे नाराज लोगों ने पटना की मेयर सीता साहू, निगम पार्षद स्मिता के आवास और कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया.
स्थानीय लोगों ने पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इलाके में सड़क और नाले का निर्माण चल रहा है. इसके चलते जेसीबी मशीन से मेन पानी का पाइप पूरी तरह से फट गया, इसके बाद पीने के पानी में नाली का पानी मिलकर सप्लाई होने लगा. लिहाजा गुस्से में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से वो गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
आगजनी कर की नारेबाजी
लोगों ने गुलजारबाग सड़क को जाम कर आगजनी की. इसके साथ ही पथ निर्माण मंत्री, पटना मेयर, निगम पार्षद और वॉटर सप्लाई बोर्ड के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही आवास और कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन कर शुद्ध पानी की मांग की.