पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में मंगलवार की शाम स्वर्ण व्यवसायी ( Murder Of Gold Merchant ) मंटू कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई थी. जिसके विरोध में बुधवार को परिजन और व्यवसायी वर्ग के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच-30 जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
यह भी पढ़ें - Madhubani Crime: दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मिली थी धमकी
आगजनी और जाम की सूचना मिलने के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष अतुलेश कुमार आक्रोशित लोगों से बातचीत करने पहुंचे. जहां पर काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष के आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए और शव को अंतिम संस्कार के लिए पटना ले गए. करीब 2 घंटे के जाम के बाद यातायात को सुचारू रूप से चालू किया गया. हालांकि, स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद बिहटा स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों ने पूरा सोनार मंडी बंद रखने का निर्णय लिया है.
गोलीबारी की घटना से बिहटा के व्यवसायी वर्ग के लोग खासे नाराज और आक्रोशित हैं. इन लोगों का कहना है कि बिहटा में पिछले सप्ताह गोलीबारी की दो घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक कोचिंग संस्थान के पास गोलीबारी हुई और दूसरा दवा व्यवसायी सोनू कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. इन दोनों गोलीबारी मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
वहीं, आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया है कि मंटू नाम के स्वर्ण व्यवसायी की हत्या अपराधियों ने खुलेआम कर दी और पुलिस अभी तक उनकी पहचान भी नहीं कर पाई है. ऐसे में एक बार फिर से अपराधियों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है.
हालांकि, स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद मंगलवार की देर रात पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा, पटना पश्चिम सिटी एसपी अशोक मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की थी और व्यवसायी वर्ग को भी आश्वासन दिया था कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें - छपरा: हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट