पटना: जिले से सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड में लगभग एक महीने से पेयजल संकट की समस्या है. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बाल्टी, पतीला लेकर प्रदर्शन किया.
आश्वासन मिलने पर भी नहीं हुए शांत
गुस्साए लोग अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. उन्होंने दुल्हिन बाजार प्रखंड कार्यालय के पास पटना पालीगंज एसएच-2 पथ को घंटों जामकर हंगामा किया. बाद में स्थिति बिगड़ती देख दुल्हिन बाजार सीओ राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह तैयार नहीं हुए.
सात निश्चय योजना में धांधली का आरोप
बता दें कि ग्रामीणों का प्रदर्शन इतना उग्र था कि पटना हाईकोर्ट जज के वाहन और स्कॉट गाड़ी को भी जाने नहीं दिया गया. उन्हें वापस लौटना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना में धांधली करने का आरोप लगाया.