पटना: मसौढ़ी के वार्ड नंबर 14 में बुनियादी सुविधा का अभाव है. स्थानीय लोगों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. सड़क, नाली समेत कई अन्य मांगों को लेकर लोग घंटों सड़क पर प्रदर्शन करते नजर आए हैं. नगर निकाय चुनाव में महज 4 महीने का समय बच गया है, ऐसे में लोगों का विरोध प्रदर्शन चुनाव में काफी महत्वपूर्ण मुद्दा बन सकता है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में सड़क हादसा.. बोलेरो-ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल
दरअसल, नगर निकाय का चुनाव होने में अब महज 4 महीने बाकी रह गए हैं, ऐसे में अब हर मोहल्ले के लोग अपनी बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क पर उतरकर अपनी मांग रख रहे हैं. इसी कड़ी में नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड नंबर 14 में लोगों ने सड़क एवं नाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है, बताएं कि आक्रोशित होकर लोगों ने सड़क पर उतर कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया है. जहां पर हर मोहल्लेवासियों ने सड़क और नाली समेत कई बुनियादी सुविधाओं की कमी को बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है.
वहीं, वार्ड नंबर 14 के लोगों ने आक्रोश में 'रोड नहीं तो वोट नहीं की भी नारेबाजी की है' वार्ड नंबर 14 के बृज नंदन सिंह, अजय कुमार, श्याम जी और उपेंद्र यादव ने बताया कि लगातार नगर परिषद को सभी मोहल्लेवासी आवेदन देकर थक गए हैं. मोहल्ले में सड़क एवं नाली की व्यवस्था किया जाए, आने जाने में कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बरसात में 4 फीट तक पानी भर आती है, ऐसे में मोहल्लेवासियों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, नगर मुख्यालय के वार्ड नंबर 14 में लोगों के विरोध प्रदर्शन शुरू होने पर वार्ड पार्षद अमित रंजन निराला ने बताया कि वार्ड के रोड की नापी कर प्रस्ताव भेज दिया गया है. कोरोना काल में फंड नहीं होने की वजह से काम बाधित है. जैसे ही फंडिंग होगी काम विधिवत शुरू हो जाएगा.
इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 14 समेत नगर निकाय के विभिन्न मुहल्लों का सड़क एवं नाली का निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है, कोरोना काल में फंडिंग नहीं होने से सभी जगह काम बाधित है, जल्द ही फंडिंग आने पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP