पटनाः पूरे भारत के लोगों का सपना आज पूरा हो रहा है. दरअसल सैकड़ों वर्षो के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या राम जन्मभूमि पर मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आज होना है. जिसकी खुशी पूरे देश में देखी जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के गांधी घाट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की खुशी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लेकर गंगा नदी में जल में खड़े होकर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए.
राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण
इस मौके पर पटना के गांधी घाट पर मौजूद महिला और पुरुष बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधिवत तरीके से गंगा की पूजा की. मौके पर मौजूद ब्राह्मणों ने शंख ध्वनि कर, पूरे माहौल को शुद्ध कर घाट पर श्री राम की पूजा अर्चना की. इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के कटआउट पर दूध अभिषेक कर जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए.
पूरे देशवासियों में खुशी की लहर
वहीं मौके पर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता अनिल साहनी ने बताया कि आज हर हिंदुस्तानी का देखा हुआ सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगवानी में पूरा हुआ है. आज वह घड़ी आ गई है, जब सैकड़ों वर्षो के लंबे इंतजार के बाद भगवान श्रीराम को उनका अपना घर मिला है. आज इस बात की खुशी पूरे देशवासियों को है और इसी खुशी को मनाने बीजेपी कार्यकर्ता आज पटना के गांधी घाट पहुंचे. जहां पहुंच कर उन्होंने जमकर जय श्रीराम के नारे भी लगाए और अयोध्या राम जन्म भूमि न्यास की खुशी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भी मनाई.
वहीं पटना की महिलाएं भी राम जन्मभूमि शिलान्यास के शुभ अवसर पर होली मनाती नजर आई. मौके पर मौजूद कई महिलाओं ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज उन्हें यकीन हो रहा कि रामलला को उनका अपना घर मिल गया.