ETV Bharat / state

पटनाः पान समाज के लोगों ने किया संगोष्ठी का आयोजन, सत्ता में भागीदारी की रखी मांग

पान समाज की ओर से पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि नीतीश सरकार को सत्ता में लाने के लिए पान सामज की अच्छी खासी भागीदारी रही है.

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 6:23 PM IST

सत्ता में भागीदारी की रखी मांग

पटनाः पान स्वांसी बुनकर महादलित संघ के बैनर तले पान समाज के लोगों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. दानापुर के जगदेव नगर में पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती के आवास पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से पान समाज के सत्ता में भागीदारी कैसे मिले इसपर चर्चा की गई. साथ ही जदयू सरकार से आगामी विधानसभा चुनाव में इस समाज को 10 टिकट दिए जाने की भी मांग रखी गई.

patna
बैठक में मौजूद लोग

विचार गोष्ठी का आयोजन
पान समाज की ओर से पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि नीतीश सरकार को सत्ता में लाने के लिए पान समाज की अच्छी खासी भागीदारी रही है. लाखों की आबादी वाले इस समाज की अब तक उपेक्षा ही हुई है, पर अब ये समाज सत्ता मे अपनी भागीदारी चाहता है. पान समाज जदयू का समर्थन करता है इसलिए हमारा समाज जदयू और सीएम नीतीश कुमार के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीट देने की मांग रखेगा. उन्होंने कहा कि पान समाज को किसी भी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया है. लिहाजा जदयू ने यदि सीट नहीं दिया, तो पान सामज किसी अन्य पार्टी में जाने का मन बना लेगी.

पान समाज के लोगों ने किया संगोष्ठी का आयोजन

पान समाज सत्ता में चाहती है भागीदारी
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संगोष्ठी में ये भी तय किया जा रहा है कि पान समाज की ताकत दिखाने के लिए गांधी मैदान में रैली निकाली जाए. साथ ही हर जिले में सम्मलेन का आयोजन किया जाए, जिससे हम अपनी ताकत सभी पार्टियों को दिखा सके. जदयू को इस विधान सभा चुनाव में पान समाज को 10 टिकट देना ही होगा और हमें पूरा विश्वास है कि सीएम नीतीश कुमार हमारे समाज का भरोसा नहीं तोड़ेंगे.

पटनाः पान स्वांसी बुनकर महादलित संघ के बैनर तले पान समाज के लोगों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. दानापुर के जगदेव नगर में पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती के आवास पर इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से पान समाज के सत्ता में भागीदारी कैसे मिले इसपर चर्चा की गई. साथ ही जदयू सरकार से आगामी विधानसभा चुनाव में इस समाज को 10 टिकट दिए जाने की भी मांग रखी गई.

patna
बैठक में मौजूद लोग

विचार गोष्ठी का आयोजन
पान समाज की ओर से पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि नीतीश सरकार को सत्ता में लाने के लिए पान समाज की अच्छी खासी भागीदारी रही है. लाखों की आबादी वाले इस समाज की अब तक उपेक्षा ही हुई है, पर अब ये समाज सत्ता मे अपनी भागीदारी चाहता है. पान समाज जदयू का समर्थन करता है इसलिए हमारा समाज जदयू और सीएम नीतीश कुमार के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीट देने की मांग रखेगा. उन्होंने कहा कि पान समाज को किसी भी पार्टी ने ध्यान नहीं दिया है. लिहाजा जदयू ने यदि सीट नहीं दिया, तो पान सामज किसी अन्य पार्टी में जाने का मन बना लेगी.

पान समाज के लोगों ने किया संगोष्ठी का आयोजन

पान समाज सत्ता में चाहती है भागीदारी
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस संगोष्ठी में ये भी तय किया जा रहा है कि पान समाज की ताकत दिखाने के लिए गांधी मैदान में रैली निकाली जाए. साथ ही हर जिले में सम्मलेन का आयोजन किया जाए, जिससे हम अपनी ताकत सभी पार्टियों को दिखा सके. जदयू को इस विधान सभा चुनाव में पान समाज को 10 टिकट देना ही होगा और हमें पूरा विश्वास है कि सीएम नीतीश कुमार हमारे समाज का भरोसा नहीं तोड़ेंगे.

Intro:पान स्वांसी ,बुनकर महादलित संघ के बैनर तले पान समाज के लोगो ने एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। दनापुर के जगदेव नगर में पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती के आवास पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में प्रदेश भर से आये पान समाज के लोगो ने हिस्सा लिया। इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से पान समाज के सत्ता में भागीदारी कैसे मिले इसपर चर्चा की गई। साथ ही जदयू सरकार स आगामी विधानसभा चुनाव में इस समाज को 10 टिकट दिए जाने की भी मांग रखी है।Body:पान समाज की ओर से पूर्व विधान पार्षद रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि नीतीश सरकार को सत्ता में लाने के लिए पान सामज की अच्छी खासी भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि लाखों की आबादी वाले इस समाज की अबतक उपेक्षा ही हुई है पर अब ये समाज सत्ता मे अपनी भागीदारी चाहता है उन्होंने कहा कि पान समाज जदयू के समर्थन करता है इसलिए हमारा समाज जदयू और सीएम नीतीश कुमार के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव में 10 सीट देने की मांग रखेगी। उन्होंने कहा कि पान समाज को किसी भी पार्टी ने तवज्जो नही दिया है लिहाजा जदयू ने यदि सीट नही दिए तो पान सामज किसी अन्य पार्टी में जाने का मन बना लेगी।Conclusion:संघ के संस्थापक रविन्द्र कुमार तांती ने कहा कि इस विचार गोष्ठी में ये भी तय किया जा रहा है कि पान समाज की ताकत दिखाने के लिए गांधी मैदान में रैली निकाली जाय साथ ही हर जिले में सम्मलेन का आयोजन हो जिससे हम अपनी ताकत सभी पार्टियों को दिखा सके। उन्होंने कहा कि जदयू को इस विधान सभा चुनाव में पान समाज को 10 टिकट देना ही होगा और उन्हें पूरा विश्वास है कि सीएम नीतीश कुमार हमारे समाज का भरोसा बिल्कुल भी नही तोड़ेंगें।
बाईट - रविन्द्र कुमार तांती - पूर्व विधान पार्षद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.