ETV Bharat / state

बारिश से परेशान महिलाओं ने लगाई गुहार, 'इंद्र देव वापस जाओ, अब मत आओ' - दीदारगंज में बारिश

भारी बारिश के कारण पूरा दीदारगंज इलाका नदी में तब्दील हो गया है. महिलाएं पानी में उतर कर भगवान इंद्र देव की पूजा-अर्चना कर 'इंद्र देव वापस जाओ, अब मत आओ' की प्रार्थना कर रहीं है

जलजमाव
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 11:25 PM IST

पटना: बिहार में हुई भारी बारिश ने लोगों को बेबस बना दिया है. हर तरफ पानी का ही नजारा देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया. बारिश से थक हार कर लोगों ने अब भगवान के सामने हाथ फैलाना शुरू कर दिया है. सिटी का दीदारगंज इलाका पानी से लबालब हो गया है. वहां लोग भगवान इंद्र से वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं.

नदी में तब्दील इलाका
भारी बारिश के कारण पूरा दीदारगंज इलाका नदी में तब्दील हो गया है. महिलाएं पानी में उतर कर भगवान इंद्र देव की पूजा-अर्चना कर 'इंद्र देव वापस जाओ, अब मत आओ की प्रार्थना कर रहीं है'. इस बाबत महिलाओं का कहना है कि बारिश ने पूरा घर तबाह कर दिया है. घर में अब खाने-पीने का सामान तक नहीं बचा है. पानी भरा होने के कारण कोई काम पर भी नहीं जा पा रहा है.

patna
थर्माकॉल से पानी पार करते बच्चे

थर्मोकॉल से पानी कर रहे पार
आलम यह है कि बच्चे हो या बूढ़े, सभी पानी से परेशान हैं. बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर थर्मोकॉल की मदद से पानी पार कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग घर में बेबस बैठ कर पानी निकालने का इंतजार कर रहे हैं.

देखें वीडियो

उपमहापौर का सरकारी योजना पर तंज
इस संबंध में पटना की उपमहापौर मीरा देवी ने बताया कि बुडको और नमामि गंगे योजना की वजह से जलजमाव की समस्या हुई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण हर जगह गढ्ढा खोदा गया है, जिससे पानी और भी जमा हुआ है. हालांकि, उपमहापौर ने यह भी कहा कि जल्द ही इस समस्या से नगर निगम निपट लेगा.

पटना: बिहार में हुई भारी बारिश ने लोगों को बेबस बना दिया है. हर तरफ पानी का ही नजारा देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में बारिश का पानी भर गया. बारिश से थक हार कर लोगों ने अब भगवान के सामने हाथ फैलाना शुरू कर दिया है. सिटी का दीदारगंज इलाका पानी से लबालब हो गया है. वहां लोग भगवान इंद्र से वापस जाने की गुहार लगा रहे हैं.

नदी में तब्दील इलाका
भारी बारिश के कारण पूरा दीदारगंज इलाका नदी में तब्दील हो गया है. महिलाएं पानी में उतर कर भगवान इंद्र देव की पूजा-अर्चना कर 'इंद्र देव वापस जाओ, अब मत आओ की प्रार्थना कर रहीं है'. इस बाबत महिलाओं का कहना है कि बारिश ने पूरा घर तबाह कर दिया है. घर में अब खाने-पीने का सामान तक नहीं बचा है. पानी भरा होने के कारण कोई काम पर भी नहीं जा पा रहा है.

patna
थर्माकॉल से पानी पार करते बच्चे

थर्मोकॉल से पानी कर रहे पार
आलम यह है कि बच्चे हो या बूढ़े, सभी पानी से परेशान हैं. बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर थर्मोकॉल की मदद से पानी पार कर रहे हैं. वहीं, बुजुर्ग घर में बेबस बैठ कर पानी निकालने का इंतजार कर रहे हैं.

देखें वीडियो

उपमहापौर का सरकारी योजना पर तंज
इस संबंध में पटना की उपमहापौर मीरा देवी ने बताया कि बुडको और नमामि गंगे योजना की वजह से जलजमाव की समस्या हुई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के कारण हर जगह गढ्ढा खोदा गया है, जिससे पानी और भी जमा हुआ है. हालांकि, उपमहापौर ने यह भी कहा कि जल्द ही इस समस्या से नगर निगम निपट लेगा.

Intro:कुदरत का भी अजीव खेल है,जब वारिस नही हो रही थी तो भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिये हवन तथा कई प्रकार के पूजा पाठ लोग कर रहे थे।लेकिन जब वर्षा हुई तो लोग त्राहि-त्राहि करने लगे अब वारिस से लोग हाय तौबा मचा रहे है।


Body:अब इंद्र भगवान बापस जाव का नारा लगाकर जलजमाव में भगवान इंद्र को पूजा कर पानी मे घुस कर यह प्राथना कर रहे है कि इंद्र भगवान बापस जाओ अब मत आना,नही तो अब हमारे बच्चे भूखे मर जायेंगे।


Conclusion:स्टोरी:-इंद्र भगवान बापस जाव।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार की एक्सक्यूलिसिव रिपोर्ट।
दिनांक:-02-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,तीन दिन की वारिस ने पटना सिटी को हिला कर रख दिया है लोग वेवस लाचार होकर जी रहे है।बिहार के मुखिया नीतीश कुमार बाढ़ को लेकर सब्र का हवाला दे रहे है कि और राहत कार्य पहुचाने की बात कर रहे है।लेकिन ईटीवी भारत आपको ऐसा दृश्य दिखाने की कोशिश कर रहा है कि इस खबर को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे जब ईटीवी भारत की टीम बहा पहुँची तो लोग पानी मे घुस कर दर्जनों महिला भगवान इंद्र को बापस जाने की प्राथना कर पूजा कर रही थी।गौरतलब है कि कलतक वारिस नही हो रही थी तो इंद्र भगवान को प्रसन्न करने के लिए हवन कर रहे थे लेकिन जब वारिस हुई तो अब इंद्र भगवान को बापस जाने की गुहार लगा रही है इस वरसात ने सबको जीना मुहाल कर दिया है।राजधानी में तो राहत कार्य चालू है लेकिन राजधानी से सटे इलाका दीदारगंज हॉल्ट के पास चार दिनों से लोग भूखे है और राहत कार्य के इंतजार में खड़े है सभी पीड़ितों ने ईटीवी भारत से मदद की गुहार लगाई की आपके चेनल के माध्यम से सरकार तक यह बात पहुँचे मैं आपको कई तस्वीरें दिखाऊंगा की
कैसे थर्मो कॉल और बॉस के सहारे जान जोखिम में डालकर लोग जीवन यापन कर रहे है।वही इस बात को पटना के उपमहापौर मीरा देवी से जब बात किया तो उपमहापौर मीरा देवी ने बुडको और नममिग गंगे यानी सरकार की योजनाओं पर ही आरोप लगा दिया कि पटना में बाढ़ से जो जलजमाव हुआ वो हुडको और नमामि गंगे के अधिकारियों पर ही मत्था मर दिया खैर जलजमाव को लेकर सत्ता पक्ष मंत्री ही एक दूसरे पर आरोप मर रहे है।देखिये ईटीवी भारत की खास पेशकश इंद्र भगवान बापस जाव।
बाईट(शकुंतला देवी,पार्वती देवी-पीड़ित और मीरा देवी-उपमहापौर पटना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.