पटना: राजधानी में रविवार देर शाम से ही बारिश नहीं हुई है. लोगों को इससे राहत की सांस ली है. सूरज निकलने से लोगों में खुशी का महौल कायम हो गया. सुबह से ही आसमान साफ है. हालांकि बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है. लेकिन चारों तरफ जलजमाव ने लोगों का जीवन नर्क कर दिया है.
जलजमाव से हो रही है समस्या
पटना के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर में करीब 3 से 4 फुट पानी सड़क पर बह रहा है. कई लोग जलजमाव के कारण मकान छोड़कर पलायान कर चुके हैं. कई लोगों ने तो ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश तो रुकी है लेकिन जलजमाव की समस्या बनी हुई है. दुकान नहीं खुलने के कारण लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय दुकानदार ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि दुकान में पानी घुस जाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. दुकान नहीं खोल पा रहे हैं.
नगर निगम के तरफ से नहीं किया जा रहा कोई प्रयास
इन सब से अलग इलाके में जमा गंदा पानी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कई लोगों के घर में गंदा पानी घुसने के कारण काफी बदबू आ रही है. वहीं, नगर निगम के तरफ से पानी निकासी के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा. पानी नहीं निकलने के कारण बीमारियों के फैलने की आशंका जतायी जा रही है.