ETV Bharat / state

निगम का ई-पोर्टल बना शोभा की वस्तु, जनता को नहीं है दिलचस्पी - e portal of patna nagar nigam

पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया. जिसमें कहा गया था कि ई-गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 5:58 PM IST

पटना: अन्य शहरों को देखकर पटना नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा पास करने के लिए पोर्टल का गठन किया था. जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन नक्शा पास करा सकते हैं. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं.

patna
हर्षिता चौहान ,पीआरओ

दरअसल, पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया. जिसमें कहा गया था कि ई-गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है, जो पूरी तरह यूजर्स फ्रेंडली है. ऑटो मैप के की मदद से नगर निगम की ओर से महज 3 सप्ताह में नक्शा पास करने का बात बताई गई थी. लेकिन, इसके निर्माण हुए लगभग 9 महीने हो गए हैं. लेकिन, अभी तक ऑटोमैप से महज 4 बिल्डिंग का नक्शा पास हुआ है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मास्टर प्लान के तहत हो रहा काम
वहीं, 87 एप्लीकेशन ऐसे आए हैं, जिसमें 83 केस अभी पेंडिंग में हैं. निगम का दावा था कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है. इसमें फीस कैलकुलेटर आवेदन को जरूरी कागजात की सूची, भवन परमिट गाइडलाइन जैसी सुविधा दी गई है. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. इस सॉफ्टवेयर में अपार्टमेंट और कमर्शियल के लिए अलग तो निजी भवनों के लिए अलग सॉफ्टवेयर था. निगम का दावा था कि लोगों को काफी आसानी होगी.

पटना: अन्य शहरों को देखकर पटना नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा पास करने के लिए पोर्टल का गठन किया था. जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन नक्शा पास करा सकते हैं. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं.

patna
हर्षिता चौहान ,पीआरओ

दरअसल, पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया. जिसमें कहा गया था कि ई-गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है, जो पूरी तरह यूजर्स फ्रेंडली है. ऑटो मैप के की मदद से नगर निगम की ओर से महज 3 सप्ताह में नक्शा पास करने का बात बताई गई थी. लेकिन, इसके निर्माण हुए लगभग 9 महीने हो गए हैं. लेकिन, अभी तक ऑटोमैप से महज 4 बिल्डिंग का नक्शा पास हुआ है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मास्टर प्लान के तहत हो रहा काम
वहीं, 87 एप्लीकेशन ऐसे आए हैं, जिसमें 83 केस अभी पेंडिंग में हैं. निगम का दावा था कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है. इसमें फीस कैलकुलेटर आवेदन को जरूरी कागजात की सूची, भवन परमिट गाइडलाइन जैसी सुविधा दी गई है. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. इस सॉफ्टवेयर में अपार्टमेंट और कमर्शियल के लिए अलग तो निजी भवनों के लिए अलग सॉफ्टवेयर था. निगम का दावा था कि लोगों को काफी आसानी होगी.

Intro:अन्य शहरों को देखकर पटना नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा पास करने के लिए पोर्टल का गठन किया था जिसके द्वारा लोग ऑनलाइन नक्शा पास करा सकते हैं लेकिन पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं


Body: पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया था और कहा गया था कि ई गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है जो पूरी तरह user-friendly है ऑटो मैप के द्वारा नगर निगम महज 3 सप्ताह में नक्शा पास करने का बात बताया गया था लेकिन इसके निर्माण हुए लगभग 9 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक ऑटोमैप के द्वारा महज 4 बिल्डिंग का नक्शा पास हुआ है 87 एप्लीकेशन आए हैं जिसमें 83 अभी पेंडिंग में है निगम का दावा था कि 2031के मास्टर प्लान के अनुसार सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है इसमें फीस कैलकुलेटर आवेदन को जरूरी कागजात की सूची, भवन परमिट गाइडलाइन जैसी सुविधा दी गई है लेकिन पटना बासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं इस सॉफ्टवेयर में अपार्टमेंट और कमर्शियल के लिए अलग तो निजी भवनों के लिए अलग सॉफ्टवेयर था निगम का दावा था कि लोगों को काफी आसानी होगी अपने घर के नक्शा पास कराने में लेकिन अभी तक जो भी रिजल्ट है उसको देखकर तो लग रहा है कि पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं निगम के अधिकारियों का कहना है कि लोगों में जागरूकता की कमी और सॉफ्टवेयर में कुछ सुधार के साथ यह अच्छे से काम करेगा।

बाइट-- हर्षिता चौहान ,पीआरओ, नगर निगम पटना


Conclusion:पटना नगर निगम दूसरे शहर को देखकर भले ही अपने यहां भीयोजना को लागू करना चाहता हूं लेकिन हर काम में फिसड्डी ही साबित होता है ऐसे में पटना में ऑनलाइन नक्शा पास कराने के लिए जो ऑटो मैप ऐप का इस्तेमाल कर रहा था उससे 10 महीने में अभी तक मात्र चार ही नक्शा पास करवा पाया है ऐसे में सवाल उठता है की लोगो को सहुलियत के लिए बना एप्प कही शहर के लोगो को मुश्किल में ही न डाल दे।

ईटीवी भारत के लिए पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.