पटनाः मसौढ़ी में इन दिनों शहरवासियों का खुलकर सांस लेना मुश्किल हो गया है. वजह ये है कि शहर के कई हिस्सों में कूड़ा डंपकर जलाया जा रहा है. जिससे उठने वाले धुएं से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है और जिना मुहाल है.
![जलता हुआ कूड़े का अंबार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pollution-spl_11112020160321_1111f_01547_512.jpg)
मसौढ़ी की आब-ओ-हवा इन दोनों खराब हो रही है. लोगों का अब खुलकर सांस लेना भी मुश्किल हो चुका है. दरअसल नगर परिषद द्वारा लगातार कई जगहों पर शहर का कूड़ा डंप कर जलाया जा रहा है. जिसे उठने वाला धुंआ न केवल लोगों के फेफड़ों में जहरीली हवा बनकर जा रहा है, बल्कि पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है.
सांस लेने में हो रही परेशानी
यह तस्वीर मसौढ़ी शहर के वार्ड नंबर 23 की है. जहां इन दिनों पूरे शहर का कचरा गिराकर वहां जलाया जा रहा है. प्रदूषण नियंत्रण के नियमों को ताक पर रखकर कूड़े को जलाया जा रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.
कूड़ा डंप कर जलाने में जुटा नगर परिषद
पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है. एक ओर सरकार प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए कई उपाय कर रही है. दूसरी तरफ मसौढ़ी में नगर परिषद कई जगहों पर कूड़ा डंप कर जलाने में जुटा है, जिससे लोगों को जीना मुहाल हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुरः आर्थिक तंगी से परेशान पंचायत प्रतिनिधि ने की पत्नी की पत्थर से मारकर हत्या
नियमों को ताक पर रखकर हो रहा काम
मसौढ़ी में ऐसे कई जगह है, जहां पर शहर का कूड़ा डंप करके उसे जलाया जा रहा है. सरकारी नियमों को ताख पर रखकर नगर परिषद प्रशासन काम कर रही है. जिससे न केवल वहां के लोगों को रहना मुश्किल हो चुका है बल्कि पूरा वातावरण प्रदूषित हो रहा है.
प्रदूषण से लोग हैं काफी परेशान
इस मामले में मोहल्लेवासियों ने कई बार शिकायत भी दर्ज कराई है. बावजूद उनकी शिकायत सिर्फ कागज के पन्नों तक ही सिमट कर रह गई है. अभी तक कोई भी इस दिशा में पहल नहीं कर रहा है. ऐसे में लोग काफी परेशान हैं.