पटना: पुनपुन में ईटीवी भारत के खबर का असर देखने को मिला है. जहां पिछले कई दिनों से पुनपुन बाजार में भारी जलजमाव से पुनपुन वासियों का जीना मुश्किल हो गया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद प्रशासनिक पहल और आमजन के सहयोग से जलजमाव से तत्काल राहत पहुंचा दिया गया है. ऐसे में सूचना मिलते ही सांसद रामकृपाल यादव ने संज्ञान लेते हुए पुनपुनवासियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उपमुख्यमंत्री से इस पर चर्चा करके स्थाई निदान निकाल लेंगे.
ये भी पढ़ें - सीबीआई प्रमुख नियुक्ति : पीएम मोदी की अध्यक्षता में आज होगी समिति की बैठक
जलजमाव की स्थिति
बताया जाता है कि जलजमाव का सबसे बड़ा कारण है नाला निकासी. नाले में साफ-सफाई नहीं होने से पूरे शहर का कचरा जमा हो गया है. जिसके कारण नाला का पानी अब बाजार और घरों में पहुंच गया है. जिस वजह से जलजमाव की स्थिति बन रही है और जलजमाव बनने से लोगों के बीच में दुर्गंध आने लगा है और महामारी फैलने की आशंका है.
सांसद ने दिया आश्वासन
पुनपुन वासियों को फिलहाल जलजमाव से निजात मिल गई है. लेकिन स्थाई निदान के लिए सांसद रामकृपाल यादव ने आश्वासन दिया है कि उपमुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में स्थाई निदान निकालेंगे. क्योंकि जलजमाव का मुख्य कारण बड़े नाले में साफ-सफाई का नहीं होना. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि जल्द ही इसका स्थाई निदान निकालेंगे.