पटना: राजधानी पटना के लोगों के लिए राहत की बात है. सुबह से बारिश रुकी हुई है. कल देर रात से ही बारिश नहीं हुई है. वहीं, लोग अपने घरों से निकलकर दिनचार्या का समान खरीदने बाजार जा रहे हैं.
कई इलाकों में भरा हुआ है पानी
इस बारिश के रुकने के कारण कुछ लोग ऑफिस भी जा रहे हैं. लेकिन एयर पोर्ट वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. सड़कों पर लगभग 3 से 4 फीट पानी जमा है. साथ ही पटना के कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.
बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी
राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. घर- दुकान और सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्य करने में भी परेशानी हो रही थी. दुकान बंद होने से लोगों को खाने के लाले पड़ने लगे थे. कई इलाकों में बिजली नहीं होने के कारण पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी.