ETV Bharat / state

नमामि गंगे प्रोजेक्ट: पहले बुडको ने डुबोया, अब फैलाई कीचड़ ही कीचड़, अधूरे कामों से बढ़ी परेशानी - namami gange pariyojna in patna

पटना की सड़कों पर पहले जलजमाव (Patna Waterlogged ) और अब कीचड़ ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. नमामि गंगे परियोजना के तहत यहां सीवरेज नेटवर्क का काम हो रहा है, जिसकी वजह से सड़क की खुदाई की गई है. बारिश के कारण पूरी सड़क पर पानी लगने से कीचड़ की स्थिति बन गई है.

water logging in patna
water logging in patna
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 5:34 PM IST

पटना: राजधानी पटना में पिछले दिनों जलजमाव के कारण नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की खूब किरकिरी हुई थी. जिसके बाद निगम प्रशासन ने जलजमाव से लोगों को निजात तो दिला दिया. लेकिन अब लोगों को कीचड़ से परेशानी हो रही है. नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Pariyojna) के तहत यहां सीवरेज नेटवर्क के काम को लेकर सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- LJP में 'खेल' की इनसाइड स्टोरी : केंद्रीय मंत्री और MLC के ऑफर पर बगावत को तैयार हुए पारस!

सड़क पर कीचड़ ही कीचड़
बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना में रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर पूरी तरह से बदरंग होता जा रहा है. जलजमाव से लोगों को निगम प्रशासन ने तो निजात दिलवा दिया है , लेकिन अब लोगों को कीचड़ से परेशानी हो रही है.

देखें रिपोर्ट

'कीचड़ से परेशानी तो हो ही रही है. पानी भी जमा है. दस दिन से परेशानी हो रही है. सड़क में दो महीने से इसी तरह से गड्ढा करके छोड़ दिया गया है लेकिन आज तक इसको बनाया नहीं गया है.'- अरुण कुमार, स्थानीय

water logging in patna
अरुण कुमार, स्थानीय

चल रहा सीवरेज नेटवर्क का काम
नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज नेटवर्क का काम हो रहा है. जिसकी वजह से सड़क की खुदाई की गई है. ऐसे में सड़क पर पानी लगने से कीचड़ की स्थिति बन गई है. आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इन सबके बीच विभाग के अधिकारी अलग-अलग दलील देने में लगे हुए हैं.

water logging in patna
मिट्टी के ढेर ने बढ़ाई परेशानी

'बहुत भारी समस्या है. देखिए अभी रोड बनाकर गया और फिर से गड्ढा खोद दिया गया है. साइड में मिट्टी है जिसके कारण पैदल भी नहीं चल सकते हैं. जब जलजमाव हो जाता है तो चैंबर में गिरने का डर बना रहता है.'- सुरेंद्र सिंह, स्थानीय

mud in Patna
सुरेंद्र सिंह, स्थानीय

सड़कों की खुदाई ने बढ़ाई परेशानी
शहर में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए खुदाई की गई है. जिससे जगह-जगह गलियों में सड़कों पर कीचड़ भर गया है. निर्माण कार्य चलने वाले और पूरे होने वाले स्थानों पर स्थिति और भी खराब हो गई है.

water logging in patna
सड़क पर कीचड़ से लोग परेशान

बुडको द्वारा किया जा रहा काम
रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से कांग्रेस मैदान वाले इलाके में सड़क पर कीचड़ जमा है. तो वहीं सैदपुर इलाके में प्रेमचंद रंगशाला से लेकर मैनुलहक स्टेडियम तक के रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ है. दरअसल बुडको द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर पाइप नेटवर्क बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी. विभाग द्वारा उन गड्ढों को गिट्टी बालू से भर दिया गया.

लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से कुछ जगहों पर हुए जलजमाव से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है.

water logging in patna
लोगों का आना जाना दूभर

क्या कहना है नगर निगम का
कीचड़ की समस्या को लेकर पीएमसी के स्टैंडिंग सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी का कहना है कि शहर को सुंदर बनाने की जवाबदेही नगर निगम की है. लेकिन नगर निगम का कोई भी विभाग मामले को गंभीरता से नहीं लेता है.

लोगों की उम्मीद सबसे ज्यादा निगम से होती है, लेकिन निगम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है. इंद्रदीप चंद्रवंशी ने नगर विकास विभाग पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उस विभाग की वजह से बुडको द्वारा परेशान किया जा रहा है. हम चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं.

mud in Patna
नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहा काम

'केंद्रीय परियोजना को लेकर शहर में कार्य हो रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र में हमने जितने भी इलाके में कार्य किए हैं. उन इलाकों में अधिकतर जगहों पर हमने अपना कार्य पूरा कर लिया है. कीचड़ से लोगों को निजात दिलाने के लिए हमारी तरफ से कार्य किया जा रहा है. लेकिन इसमें निगम प्रशासन को भी कार्य करना होगा.'- रमन कुमार, एमडी, बुडको पटना

'बरसात के समय शहर की सड़कों पर खुदाई नहीं की गई है खुदाई पहले की गई थी. हमने उसको जल्द रिपेयरिंग किया जाए इसको लेकर बुडको को आदेश दे दिया गया है. यदि आदेश का अनुपालन बुडको द्वारा नहीं किया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'- चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

इन इलाकों में है कीचड़ की समस्या

  • मीठापुर बस स्टैंड
  • कंकड़बाग अशोक नगर का इलाका
  • सैदपुर का इलाका
  • कदमकुआं का इलाका
  • कांग्रेस मैदान का इलाका
  • बारीपथ का इलाका
  • राजीव नगर का इलाका
  • बेउर का इलाका
  • राम कृष्णा नगर सहित दीघा के इलाके

बता दें कि बुडको द्वारा पटना शहर की सड़कों पर लगभग 600 किलोमीटर से अधिक पर खुदाई की गई है. जिसकी वजह से अब सड़कों पर कीचड़ जमा होने लगे हैं.

पटना: राजधानी पटना में पिछले दिनों जलजमाव के कारण नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की खूब किरकिरी हुई थी. जिसके बाद निगम प्रशासन ने जलजमाव से लोगों को निजात तो दिला दिया. लेकिन अब लोगों को कीचड़ से परेशानी हो रही है. नमामि गंगे परियोजना (Namami Gange Pariyojna) के तहत यहां सीवरेज नेटवर्क के काम को लेकर सड़कों को खोद कर छोड़ दिया गया है.

यह भी पढ़ें- LJP में 'खेल' की इनसाइड स्टोरी : केंद्रीय मंत्री और MLC के ऑफर पर बगावत को तैयार हुए पारस!

सड़क पर कीचड़ ही कीचड़
बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना में रुक रुक कर हो रही बारिश से शहर पूरी तरह से बदरंग होता जा रहा है. जलजमाव से लोगों को निगम प्रशासन ने तो निजात दिलवा दिया है , लेकिन अब लोगों को कीचड़ से परेशानी हो रही है.

देखें रिपोर्ट

'कीचड़ से परेशानी तो हो ही रही है. पानी भी जमा है. दस दिन से परेशानी हो रही है. सड़क में दो महीने से इसी तरह से गड्ढा करके छोड़ दिया गया है लेकिन आज तक इसको बनाया नहीं गया है.'- अरुण कुमार, स्थानीय

water logging in patna
अरुण कुमार, स्थानीय

चल रहा सीवरेज नेटवर्क का काम
नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज नेटवर्क का काम हो रहा है. जिसकी वजह से सड़क की खुदाई की गई है. ऐसे में सड़क पर पानी लगने से कीचड़ की स्थिति बन गई है. आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है. इन सबके बीच विभाग के अधिकारी अलग-अलग दलील देने में लगे हुए हैं.

water logging in patna
मिट्टी के ढेर ने बढ़ाई परेशानी

'बहुत भारी समस्या है. देखिए अभी रोड बनाकर गया और फिर से गड्ढा खोद दिया गया है. साइड में मिट्टी है जिसके कारण पैदल भी नहीं चल सकते हैं. जब जलजमाव हो जाता है तो चैंबर में गिरने का डर बना रहता है.'- सुरेंद्र सिंह, स्थानीय

mud in Patna
सुरेंद्र सिंह, स्थानीय

सड़कों की खुदाई ने बढ़ाई परेशानी
शहर में जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाने और ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए खुदाई की गई है. जिससे जगह-जगह गलियों में सड़कों पर कीचड़ भर गया है. निर्माण कार्य चलने वाले और पूरे होने वाले स्थानों पर स्थिति और भी खराब हो गई है.

water logging in patna
सड़क पर कीचड़ से लोग परेशान

बुडको द्वारा किया जा रहा काम
रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से कांग्रेस मैदान वाले इलाके में सड़क पर कीचड़ जमा है. तो वहीं सैदपुर इलाके में प्रेमचंद रंगशाला से लेकर मैनुलहक स्टेडियम तक के रास्ते में कीचड़ ही कीचड़ है. दरअसल बुडको द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर पाइप नेटवर्क बिछाने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी. विभाग द्वारा उन गड्ढों को गिट्टी बालू से भर दिया गया.

लेकिन रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से कुछ जगहों पर हुए जलजमाव से सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है.

water logging in patna
लोगों का आना जाना दूभर

क्या कहना है नगर निगम का
कीचड़ की समस्या को लेकर पीएमसी के स्टैंडिंग सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी का कहना है कि शहर को सुंदर बनाने की जवाबदेही नगर निगम की है. लेकिन नगर निगम का कोई भी विभाग मामले को गंभीरता से नहीं लेता है.

लोगों की उम्मीद सबसे ज्यादा निगम से होती है, लेकिन निगम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है. इंद्रदीप चंद्रवंशी ने नगर विकास विभाग पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि उस विभाग की वजह से बुडको द्वारा परेशान किया जा रहा है. हम चाह कर भी कुछ कर नहीं पा रहे हैं.

mud in Patna
नमामि गंगे परियोजना के तहत चल रहा काम

'केंद्रीय परियोजना को लेकर शहर में कार्य हो रहे हैं. नगर निगम क्षेत्र में हमने जितने भी इलाके में कार्य किए हैं. उन इलाकों में अधिकतर जगहों पर हमने अपना कार्य पूरा कर लिया है. कीचड़ से लोगों को निजात दिलाने के लिए हमारी तरफ से कार्य किया जा रहा है. लेकिन इसमें निगम प्रशासन को भी कार्य करना होगा.'- रमन कुमार, एमडी, बुडको पटना

'बरसात के समय शहर की सड़कों पर खुदाई नहीं की गई है खुदाई पहले की गई थी. हमने उसको जल्द रिपेयरिंग किया जाए इसको लेकर बुडको को आदेश दे दिया गया है. यदि आदेश का अनुपालन बुडको द्वारा नहीं किया जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'- चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

इन इलाकों में है कीचड़ की समस्या

  • मीठापुर बस स्टैंड
  • कंकड़बाग अशोक नगर का इलाका
  • सैदपुर का इलाका
  • कदमकुआं का इलाका
  • कांग्रेस मैदान का इलाका
  • बारीपथ का इलाका
  • राजीव नगर का इलाका
  • बेउर का इलाका
  • राम कृष्णा नगर सहित दीघा के इलाके

बता दें कि बुडको द्वारा पटना शहर की सड़कों पर लगभग 600 किलोमीटर से अधिक पर खुदाई की गई है. जिसकी वजह से अब सड़कों पर कीचड़ जमा होने लगे हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.