पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बरस रहे लाठी-डंडे और इंटे
वीडियो में एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने दो पक्ष लाठी-डंडे और इंट से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो में कुछ महिलाएं भी नजर आ रही हैं जिन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
एनटीपीसी थाना प्रभारी अमरदीप कुमार ने बताया कि घटना सोमवार की है. जहां गांव के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों में से 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.