पटना: जिले के मसौढ़ी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-22 में कई जगहों पर खुला नाला मोहल्ले वासियों के लिए सिरदर्द बन गया है. कई लोग खुले हुए नाले में गिर जाने से जख्मी भी हुए हैं. आने-जाने वाले लोगों के लिए बडा हादसा होने का डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें मधेपुरा: भीड़ ने टाउन थाना पर किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 16 लोग गिरफ्तार
खुला छोड़ा गया नाला
नगर परिषद में शिकायत के बाद भी नाला को ढ़का नहीं गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 महीने पहले नाले में गिरने से एक बच्ची गंभीर रूप में जख्मी हो गई थी. हालांकि नगर परिषद क्षेत्र मे कई जगहों पर खुला हुआ नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
स्थानीय लोग हुए आक्रोशित
रात के अंधेरे में गली-मोहल्ले में आने-जाने से हादसा होने का डर बना रहता है. बहरहाल खुला हुए नाले में स्लैब नहीं लगाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनपते जा रहा है. वहीं स्थानीय लोग इसके प्रति अपना आक्रोश जता रहे हैं.