ETV Bharat / state

बेऊर जेल में मोबाइल और आपत्तिजनक सामान फेंक रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ा

बेऊर जेल के अंदर मोबाइल (Mobile) और आपत्तिजनक सामान फेंक रहे दो युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए दोनों युवकों की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

बेऊर जेल
बेऊर जेल
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:33 AM IST

पटना: राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारागार (Central Jail) बेऊर में मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक सामान (Objectionable Things) फेंकने की कोशिश कर रहे युवकों को स्थानीय लोगों ने देखा. जिनमें से दो युवकों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों युवकों की लोगों ने पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर BJP और JDU में रार, RJD बोली- सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं नीतीश

जानकारी के अनुसार बेऊर जेल के वॉच टावर नंबर 4 के नजदीक जेल के बाहरी साइड से तीन अज्ञात युवकों ने जेल के अंदर मोबाइल सहित कुछ आपत्तिजनक सामान फेंकने का प्रयास किया. इस मामले को स्थानीय लोगों ने देखा और दो युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ही बेऊर जेल के आसपास और उसके पिछले इलाके का माहौल बिगड़ा हुआ है. इसका परिणाम यहां रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जेल के आसपास और पीछे रहने वाले स्थानीय लोगों पर इस तरह के सामान जेल के अंदर फेंके जाने का आरोप लगता है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर सिपाहियों की मिलीभगत से ही जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंचता है. जेल प्रशासन इस पर कोई कार्यवाई नही करता. जेल प्रशासन को इस मामले की जांच करके दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

इस संबंध में जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वॉच टावर नंबर 4 के नजदीक बाहर से कुछ युवकों द्वारा जेल के अंदर आपत्तिजनक सामान फेंका जा रहा था. जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर थाने के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जेल प्रशासन इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है.

पटना: राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारागार (Central Jail) बेऊर में मोबाइल और कुछ आपत्तिजनक सामान (Objectionable Things) फेंकने की कोशिश कर रहे युवकों को स्थानीय लोगों ने देखा. जिनमें से दो युवकों को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया. जबकि एक भागने में सफल रहा. पकड़े गये दोनों युवकों की लोगों ने पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- जातिगत जनगणना पर BJP और JDU में रार, RJD बोली- सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे हैं नीतीश

जानकारी के अनुसार बेऊर जेल के वॉच टावर नंबर 4 के नजदीक जेल के बाहरी साइड से तीन अज्ञात युवकों ने जेल के अंदर मोबाइल सहित कुछ आपत्तिजनक सामान फेंकने का प्रयास किया. इस मामले को स्थानीय लोगों ने देखा और दो युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के कारण ही बेऊर जेल के आसपास और उसके पिछले इलाके का माहौल बिगड़ा हुआ है. इसका परिणाम यहां रह रहे लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जेल के आसपास और पीछे रहने वाले स्थानीय लोगों पर इस तरह के सामान जेल के अंदर फेंके जाने का आरोप लगता है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जेल के अंदर सिपाहियों की मिलीभगत से ही जेल में आपत्तिजनक सामान पहुंचता है. जेल प्रशासन इस पर कोई कार्यवाई नही करता. जेल प्रशासन को इस मामले की जांच करके दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री के साथ योगी का 'खेल': जाना था काशी पहुंच गए कोलकाता, समझ गए ना...

इस संबंध में जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वॉच टावर नंबर 4 के नजदीक बाहर से कुछ युवकों द्वारा जेल के अंदर आपत्तिजनक सामान फेंका जा रहा था. जिसे आसपास के लोगों ने पकड़कर थाने के हवाले कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जेल प्रशासन इस मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.