पटनाः राजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक घंटे पहले दीघा में एक हाईवा ने एक साइकिल सवार को कुचल दिया है. जिसके चलते साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने दानापुर-दीघा गांधी मैदान सड़क को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को नियंत्रित में करने में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः भागलपुर से पटना जा रही बस ने राहगीर को मारी टक्कर, बेकाबू होकर पलटी, एक की मौत
दीयरा क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार दीघा के दियारा क्षेत्र का रहने वाला था. किसी काम से वो दीघा आया हुआ था तभी हादसे का शिकार हो गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी हुई है.
खबर है कि लोगों की इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई है. बहरहाल स्थिति तनावपूर्ण है और लोग दोषी ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग भी कर रहे हैं.