ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, गाड़ी तोड़ी.. गिरफ्तार आरोपी को भी छुड़ाया - मद्य निषेध विभा

पटना के दुल्हिनबाजार में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला हुआ है. मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों को छुड़ाने के लिए स्थानीय लोगों ने मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला किया. गाड़ी में भी तोड़फोड़ की. पढ़ें पूरी खबर-

People Attack on Patna Excise Team
People Attack on Patna Excise Team
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 12:58 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिनबाजार में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई करने गई मद्य निषेध विभाग को पहले स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. रोड़ेबाजी के चलते पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है. गांव वालों का गुस्सा तब भड़का जब आबकारी विभाग ने लोगों को पकड़कर गाड़ी में बैठाना शुरू किया. इस मामले में मद्य निषेध विभाग ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों ने पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें- Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग के टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को छुड़ाकर भागे बदमाश, कई जवान घायल

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप: ग्रामीणों के मुताबिक निर्दोष स्थानीय लोगों और राहगीरों को उत्पाद विभाग की टीम जबरन पकड़ रही थी. इसका विरोध करने पर पुलिस खदेड़ रही थी. जो खेत में काम कर रहा था उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया गया. यहां तक क्रिकेट के मैदान में मद्य निषेध विभाग की टीम पहुंच गई और पांच युवकों को बिना कारण बताए पकड़कर गाड़ी में बैठकर ले जाने लगे. ये सूचना गांव में पहुंची और ग्रामीण उग्र हो गए. पुलिस की टीम पर पथराव किया गया. इसी पथराव के जवाब के रूप में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की.

दोनों ओर से लोग हुए घायल: स्थानीय पंचायत के मुखिया ने जख्मी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में राधिका देवी, ममता देवी, देवनगरी देवी, ललिता देवी, छोटे यादव, रामाकांत यादव, नागा यादव, जयनन्दन यादव समेत दर्जनों लोगों को लेकर दुल्हिनबाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर घटना में मद्य निषेध विभाग के होमगार्ड एवं चालक के जख्मी होने की खबर है. मद्य निषेध विभाग के घायल दोनों कर्मियों को पटना एम्स रेफर किया गया है. वहीं मध-निषेध विभाग के पदाधिकारी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया.



माले विधायक ने दर्ज कराई आपत्ति: मध निषेध विभाग के गुलालचक की घटना पर स्थानीय माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि- ''मद्य-निषेध विभाग ने निजी गुंडों को रखकर बेगुनाह राहगीर को पकड़कर मारपीट करने और जेल भेजने की निन्दा करते हैं. हम सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग करते हैं. इस मामले को विधानसभा में भी रखने का काम करेंगे.''


'गिरफ्तार माफिया को छुड़ाने आए थे हमलावर': इधर घटना को लेकर पालीगंज अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के बाडीचक गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर बगल के गांव गुलाल चक के लोगों ने जबरन झुड़ाने की कोशिश की इसी दौरान वहां रोड़ेबाजी की गई जिसमें होमगार्ड के सिपाही और ड्राइवर जख्मी हो गए. मद्य निषेध की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस हमलावरों को चिह्नित करने का काम कर रही है.

पटना: राजधानी पटना से सटे दुल्हिनबाजार में मद्य निषेध विभाग की टीम पर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि कार्रवाई करने गई मद्य निषेध विभाग को पहले स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. रोड़ेबाजी के चलते पुलिस को तीन राउंड हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. इस दौरान दो दर्जन से अधिक महिलाओं और पुरुषों के जख्मी होने की सूचना मिल रही है. गांव वालों का गुस्सा तब भड़का जब आबकारी विभाग ने लोगों को पकड़कर गाड़ी में बैठाना शुरू किया. इस मामले में मद्य निषेध विभाग ने आरोप लगाया है कि स्थानीय लोगों ने पकड़े गए लोगों को छुड़ाने के लिए विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया है.

ये भी पढ़ें- Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग के टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को छुड़ाकर भागे बदमाश, कई जवान घायल

ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप: ग्रामीणों के मुताबिक निर्दोष स्थानीय लोगों और राहगीरों को उत्पाद विभाग की टीम जबरन पकड़ रही थी. इसका विरोध करने पर पुलिस खदेड़ रही थी. जो खेत में काम कर रहा था उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया गया. यहां तक क्रिकेट के मैदान में मद्य निषेध विभाग की टीम पहुंच गई और पांच युवकों को बिना कारण बताए पकड़कर गाड़ी में बैठकर ले जाने लगे. ये सूचना गांव में पहुंची और ग्रामीण उग्र हो गए. पुलिस की टीम पर पथराव किया गया. इसी पथराव के जवाब के रूप में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की.

दोनों ओर से लोग हुए घायल: स्थानीय पंचायत के मुखिया ने जख्मी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में राधिका देवी, ममता देवी, देवनगरी देवी, ललिता देवी, छोटे यादव, रामाकांत यादव, नागा यादव, जयनन्दन यादव समेत दर्जनों लोगों को लेकर दुल्हिनबाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दूसरी ओर घटना में मद्य निषेध विभाग के होमगार्ड एवं चालक के जख्मी होने की खबर है. मद्य निषेध विभाग के घायल दोनों कर्मियों को पटना एम्स रेफर किया गया है. वहीं मध-निषेध विभाग के पदाधिकारी ने गोलीबारी की घटना से इंकार किया.



माले विधायक ने दर्ज कराई आपत्ति: मध निषेध विभाग के गुलालचक की घटना पर स्थानीय माले विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि- ''मद्य-निषेध विभाग ने निजी गुंडों को रखकर बेगुनाह राहगीर को पकड़कर मारपीट करने और जेल भेजने की निन्दा करते हैं. हम सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग करते हैं. इस मामले को विधानसभा में भी रखने का काम करेंगे.''


'गिरफ्तार माफिया को छुड़ाने आए थे हमलावर': इधर घटना को लेकर पालीगंज अनुमंडल के मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के बाडीचक गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसको लेकर बगल के गांव गुलाल चक के लोगों ने जबरन झुड़ाने की कोशिश की इसी दौरान वहां रोड़ेबाजी की गई जिसमें होमगार्ड के सिपाही और ड्राइवर जख्मी हो गए. मद्य निषेध की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिस हमलावरों को चिह्नित करने का काम कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.