पटना: गांव-गांव में टीकाकरण अभियान चलाने को लेकर सरकार ने मोबाइल वैन टीकाकरण की शुरुआत की है. ताकि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण का कवरेज हो सके, लेकिन धनरूआ के कई क्षेत्रों में इन दिनों मोबाइल वैन टीम में डॉक्टर गायब रहते हैं, जो सिर्फ एएनएम के भरोसे ही यह टीकाकरण अभियान चल रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना में सोमवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, बढ़ रहा है रिकवरी रेट
कोरोना वैक्सीन का डर और अफवाह
वहीं गांव-गांव में ग्रामीणों को भी रुचि कम देखी जा रही है. ग्रामीणों के बीच लगातार जागरूकता अभियान तो चलाया जा रहा है. बावजूद कई ग्रामीण टीका लेने को अभी भी तैयार नहीं हैं. धनरूआ के सकरपुरा गांव में मोबाइल वैक्सीनेशन टीम गई, जहां पर लोगों ने कम रुचि दिखाई है.
ये भी पढ़ें... बक्सर जिले में नहीं है एक भी RT-PCR लैब, बिहटा भेजा जाता है सैंपल
टीकाकरण में लोग नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
जागरूक कर रही आंगनवाड़ी सेविका की मानें तो कई लोग टीकाकरण करवाने से डर रहे हैं. वह इस पूरी टीम में आंगनवाड़ी सेविका, एएनएम, सुपरवाइजर है लेकिन नहीं है. ऐसे में सरकारी आदेश के बावजूद भी पूरी टीम में डॉक्टर, कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर, एएनएम, जीविका, आंगनवाड़ी को रहना है.