पटनाः सरकार और प्रशासन लगातार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अनुरोध कर रही है, लेकिन कुछ जगहों पर इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंटा घाट में सब्जी विक्रेता और ग्राहक खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक
अंटा घाट में नगर निगम के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कई जुगत किए. इसके बावजूद यहां सब्जी खरीदने वाले ग्राहक सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते हुए एक दूसरे के नजदीक खड़े होकर सब्जी की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. सब्जी बेच रहे दुकानदार से जब सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल किया गया तो दुकानदार ने विक्रेताओं का नियम नहीं मानने की बात कही.
नियम पालन नहीं कर रहे लोग
वहीं, सब्जी मंडी में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे दारोगा बीएन सिंह ने बताया कि वो लगातार मंडी में मौजूद सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को नियम पालन करने का आग्रह करते हैं. इसके बावजूद बातों को अनसुनी कर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.