पटना: सरकार के निर्देश के बाद भी लोग नियम को ताख पर रख कर इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पालन कराने का प्रशासन को निर्देश दिया है, लेकिन लोग प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए बिना मास्क बेखौफ वाहनों का परिचालन करते दिख रहे हैं.
बिना मास्क वालों का कटा चलान
मंगलवार की देर शाम पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, सीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से पालीगंज बिहटा बस स्टैंड के पास मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क वाले दर्जनों लोगों से 50 रुपया फाइन वसूला गया. वहीं, ऑटो पर बिना मास्क लगाये यात्री को उठक बैठक कराकर चेताया गया. प्रशासन ने लोगों को चेताया कि अगले दिन बिना मास्क के पकड़े जाने के बाद प्राथमिक दर्ज की जाएगी.
प्रत्येक दिन जांच अभियान
पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने बताया कि प्रतिदिन पालीगंज बाजार बस स्टैंड, अरवल मोड़ के पास मास्क जांच अभियान चलाकर बिना मास्क लगाये लोगों से आर्थिक दण्ड के रूप में 50 रुपया वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को सख्ती से पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.