पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी (Masaurhi) में शहर से कुछ ही दूरी पर हटकर सड़क के किनारे कुड़ा डंप किया जा रहा है और जलाया जा रहा है. कुड़े के जलने से उठने वाले धुएं और दुर्गंध से स्वच्छ सुंदर मसौढ़ी की सूरत बिगड़ गयी है. इससे न केवल राहगीरों को परेशानी हो रही है बल्कि आस पास के मुहल्लेवासी भी परेशान हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर, जानें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पूरा शेड्यूल
नगर परिषद मसौढी के वार्ड संख्या 13 के पास सोनकुकुरा मुहल्ले के पास सड़क किनारे इन दिनों शहर का कूड़ा कचरा डंप किया जा रहा है. मुहल्ले के लोगों के लिए यह मुसीबत बन गई है.
कचड़ा जलने से उठने वाले धुआं हवा में जहर बन कर फैल रही है. जिससे लोगों को सांस लेना भी दुभर हो रहा है. इसको लेकर अब मुहल्लेवासियों के बीच आक्रोश पनपने लगा है. लोग आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. सोनकुकुरा मुहल्ले के राजकुमार ने कहा कि कई बार स्थानीय प्रशासन को आवेदन दिया गया है लेकिन इसके बावजूद अभी तक प्रशासन कोई सुध नहीं लिया है.
मुहल्ले के ही अजय कुमार ने बताया कि पहले भी कुड़ा जलने वाली चिंगारी से पास के ही पॉल्ट्री फार्म में आग लग चुकी है. जिससे हजारों का नुकसान हो चुका है. इसके साथ ही स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले मे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद यादव से मोबाइल पर जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि-
"फिलहाल सड़क के किनारे कूड़ा डंप किया जा रहा है. कूड़ा डंपिंग जोन बनाने के लिए जमीन को लीज पर लेने की प्रक्रिया चल रही है. कूड़ा जलाने की सख्त मनाही की गई है."- जगन्नाथ प्रसाद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मसौढी
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग