ETV Bharat / state

पटना में मेयर चुनाव: कुसुमलता वर्मा को मिला पेंशनर एसोसिएशन का समर्थन - मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा

पटना नगर निगम के चुनाव में कई प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा (Mayor Candidate Kusumlata Verma) भी अपने अपना समर्थन जुटा रही हैं. रविवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर बनने पर अपनी प्राथमिकता के बारे में बातचीत की. पढ़ें पूरी खबर.

मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा
मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:00 AM IST

मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा

पटना: पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Election) के लिए 28 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अंतिम समय में सभी प्रत्याशी पुरजोर तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित ऐतिहासिक सहाय सदन में बुद्धिजीवियों का जमावड़ा हुआ. जहां पेंशनर एसोसिएशन और वकीलों के संगठन ने मेयर पद के प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा को अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम चुनाव 2022ः प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, वोटरों काे लुभाने की कवायद

कुसुमलता वर्मा को मिला समर्थन: मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा ने अपना चुनाव चिन्ह टमटम छाप को लेकर के 1 टमटम के साथ वहां पहुंची. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुसुमलता वर्मा ने अपने प्राथमिकताओं को बताया और कहा कि वह एक पढ़ी-लिखी प्रत्याशी हैं. एलएलबी क्वालिफाइड हैं और इस वजह से उन्हें समाज के प्रबुद्ध लोगों का और वकीलों का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है.

फ्री वाईफाई जोन की सुविधा होगी उपलब्ध: कुसुमलता वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पटना नगर निगम क्षेत्र में फ्री वाईफाई जोन की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा तमाम चौक चौराहों पर महिलाओं पुरुषों और ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रांसजेंडर काफी संख्या में है लेकिन इनके लिए कहीं भी अलग से शौचालय नहीं बनवाया जाता है ऐसे में इन्हें यूरिनल के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

"शहर में गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ वेंडिंग जोन का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता में है. पटना प्रदेश की राजधानी है, लेकिन यहां गंदगी का अंबार रहता है और पटना जंक्शन से बाहर जैसे ही कोई आता है, तो वहां स्टेशन गोलंबर पर काफी गंदगी का सामना लोगों को करना पड़ता है. इससे पटना के साथ-साथ प्रदेश की भी छवि खराब होती है. शहर को स्वच्छ बनाना और विद्यार्थियों के लिए जगह-जगह स्टडीपॉइंट भी बनाना है. बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करके पटना के प्रदूषण को कम करना हमारा लक्ष्य है. मेयर बनने के बाद समाज के हर वर्गों के हित के लिए काम करूंगी."- कुसुमलता वर्मा, मेयर प्रत्याशी

मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा

पटना: पटना नगर निगम चुनाव (Patna Municipal Corporation Election) के लिए 28 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अंतिम समय में सभी प्रत्याशी पुरजोर तरीके से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित ऐतिहासिक सहाय सदन में बुद्धिजीवियों का जमावड़ा हुआ. जहां पेंशनर एसोसिएशन और वकीलों के संगठन ने मेयर पद के प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा को अपना समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर नगर निगम चुनाव 2022ः प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिह्न, वोटरों काे लुभाने की कवायद

कुसुमलता वर्मा को मिला समर्थन: मेयर प्रत्याशी कुसुमलता वर्मा ने अपना चुनाव चिन्ह टमटम छाप को लेकर के 1 टमटम के साथ वहां पहुंची. जहां लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुसुमलता वर्मा ने अपने प्राथमिकताओं को बताया और कहा कि वह एक पढ़ी-लिखी प्रत्याशी हैं. एलएलबी क्वालिफाइड हैं और इस वजह से उन्हें समाज के प्रबुद्ध लोगों का और वकीलों का पूरा समर्थन प्राप्त हो रहा है.

फ्री वाईफाई जोन की सुविधा होगी उपलब्ध: कुसुमलता वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए पटना नगर निगम क्षेत्र में फ्री वाईफाई जोन की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इसके अलावा तमाम चौक चौराहों पर महिलाओं पुरुषों और ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना भी उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रांसजेंडर काफी संख्या में है लेकिन इनके लिए कहीं भी अलग से शौचालय नहीं बनवाया जाता है ऐसे में इन्हें यूरिनल के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

"शहर में गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ-साथ वेंडिंग जोन का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता में है. पटना प्रदेश की राजधानी है, लेकिन यहां गंदगी का अंबार रहता है और पटना जंक्शन से बाहर जैसे ही कोई आता है, तो वहां स्टेशन गोलंबर पर काफी गंदगी का सामना लोगों को करना पड़ता है. इससे पटना के साथ-साथ प्रदेश की भी छवि खराब होती है. शहर को स्वच्छ बनाना और विद्यार्थियों के लिए जगह-जगह स्टडीपॉइंट भी बनाना है. बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करके पटना के प्रदूषण को कम करना हमारा लक्ष्य है. मेयर बनने के बाद समाज के हर वर्गों के हित के लिए काम करूंगी."- कुसुमलता वर्मा, मेयर प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.