ETV Bharat / state

मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर दानापुर में शांति समिति की बैठक, लिए गए कई फैसले

मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर पटना प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इस मुद्दे को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई.

दानापुर थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:46 PM IST

पटना: मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. दोनों पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए दानापुर थाना में पटना सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व को शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाने की बात कही गई.

patna
बैठक में शामिल लोग

'सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी'
बैठक में एसडीओ अंशुल कुमार ने कहा कि यहां के लोग हर साल आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढ़ंग से दोनों पर्व मनाते हैं. प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है. पर्व पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सभी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस जनता की हर संभव मदद करना चाहती है. लेकिन जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

patna
अशोक मिश्रा, एएसपी दानापुर

समाज के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गौरतलब है कि दानापुर में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम दोनों ही पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बीच आपसी सौहार्द बना रहे इसको लेकर दानापुर थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बैठक में शामिल सिटी एसपी अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में दानापुर थाना क्षेत्र के आम नागरिक भी काफी संख्या में शामिल हुए.

दानापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी
बैठक में सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही पर्व पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए. जन प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोनों पर्व के पर दानापुर थाना से लेकर बस स्टैंड तक जाम की काफी समस्या रहती है. उनका कहना है कि पर्व के दौरान इस रूट को वन-वे किया जाय.

पटना: मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. दोनों पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए दानापुर थाना में पटना सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व को शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाने की बात कही गई.

patna
बैठक में शामिल लोग

'सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी'
बैठक में एसडीओ अंशुल कुमार ने कहा कि यहां के लोग हर साल आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढ़ंग से दोनों पर्व मनाते हैं. प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है. पर्व पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सभी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस जनता की हर संभव मदद करना चाहती है. लेकिन जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

patna
अशोक मिश्रा, एएसपी दानापुर

समाज के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गौरतलब है कि दानापुर में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम दोनों ही पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बीच आपसी सौहार्द बना रहे इसको लेकर दानापुर थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बैठक में शामिल सिटी एसपी अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में दानापुर थाना क्षेत्र के आम नागरिक भी काफी संख्या में शामिल हुए.

दानापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी
बैठक में सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही पर्व पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए. जन प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोनों पर्व के पर दानापुर थाना से लेकर बस स्टैंड तक जाम की काफी समस्या रहती है. उनका कहना है कि पर्व के दौरान इस रूट को वन-वे किया जाय.

Intro:मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इन दोनों पर्व के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पटना जिले के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही हैं । वरीय पुलिस अधिकारी से लेकर छोटे पदाधिकारी तक जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने की तैयारी कर रहे है। दानापुर थाना में भी शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पटना सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने की।


Body:दानापुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने सिटी एसपी अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों के स्वागत किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के साथ साथ दानापुर थानाक्षेत्र के आम नागरिक भी काफी संख्या में शामिल हुए। दरलसल दानापुर थानाक्षेत्र में गणेश चतुर्थी भी भव्य तरीके से मनाया जाता है और मुहर्रम भी। दोनों पर्व एक साथ होने की वजह से सुरक्षा को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। शांति समिति की बैठक में भी वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस मौके पर सुरक्षा के साथ साथ असामाजिक तत्वो से निपटने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए जिसमे सीसीटीवी के साथ जुलूस और मेले के दौरान पुलिस बल के साथ आयोजको द्वारा अपने वोलेंटियर हर जगह तैनात करने को कहा गया। जन प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि दोनों पर्व के दौरान दानापुर थाना से लेकर बस स्टैंड तक जाम की काफी समस्या हो जाती है लिहाजा पर्व के दौरान इस रूट पर वन वे किया जाय।


Conclusion:इस मौके पर दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार ने कहा कि दानापुर में दोनों पर्व हर साल शांति पूर्ण ढंग से मनाए जाते है और यहां के लोग आपसी सद्भाव के साथ दोनों पर्व मनाते है पर फिर भी प्रशासन अपनी तरफ से हर तरह की तैयारी पूरी करती है,शांति समिति की बैठक भी उसी दिशा में एक कदम है जिसके माध्यम से प्रशासन जनता की बात सुनती है और जनता प्रशासन की ताकि पर्व से पहले जो कुछ थोड़ी बहुत कमी रह गई है उसे पूरा किया जा सकें। एसडीओ ने कहा कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ साथ लाउडस्पीकर व अन्य चीजों के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। वही दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस जनता की हर संभव मदद करना चाहती है पर जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
बाईट - अंशुल कुमार - एसडीओ - दानापुर
बाईट - अशोक मिश्रा - एएसपी - दानापुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.