पटना: मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. दोनों पर्व पर आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए दानापुर थाना में पटना सिटी एसपी (पश्चिमी) अभिनव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व को शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाने की बात कही गई.
'सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी'
बैठक में एसडीओ अंशुल कुमार ने कहा कि यहां के लोग हर साल आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढ़ंग से दोनों पर्व मनाते हैं. प्रशासन हर साल की तरह इस साल भी पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार है. पर्व पर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ सभी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस जनता की हर संभव मदद करना चाहती है. लेकिन जनता को भी पुलिस का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
समाज के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
गौरतलब है कि दानापुर में गणेश चतुर्थी और मुहर्रम दोनों ही पर्व उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस बीच आपसी सौहार्द बना रहे इसको लेकर दानापुर थाना परिसर में शांति बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बैठक में शामिल सिटी एसपी अभिनव कुमार, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और दानापुर एसडीओ अंशुल कुमार सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में दानापुर थाना क्षेत्र के आम नागरिक भी काफी संख्या में शामिल हुए.
असामाजिक तत्वों से निपटने की तैयारी
बैठक में सुरक्षा के विभिन्न बिन्दुओं पर कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही पर्व पर असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए. जन प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि दोनों पर्व के पर दानापुर थाना से लेकर बस स्टैंड तक जाम की काफी समस्या रहती है. उनका कहना है कि पर्व के दौरान इस रूट को वन-वे किया जाय.