पटना: राजधानी में शांतिपूर्ण होली मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. पुलिस ने लोगों से नशा मुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की.
होली पर्व को लेकर पटना सिटी के सिटी कोर्ट स्थित अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक किया गया. इस बैठक में सिटी एसएसपी ,समाजसेवी सहित कई लोग मौजूद रहे. बैठक में अधिकारियों ने लोगों से कहा कि 10 मार्च को होली मनाई जायेगी. सभी लोग रंगों की होली आपसी भाईचारा के साथ मनाएं.
होली को लेकर पुलिस अलर्ट
पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रौशन ने कहा कि इस बार होली में मटका फोड़ कार्यक्रम का लाइसेंस लेना अनिवार्य है. कोई भी बिना लाइसेंस का मटका फोड़ कार्यक्रम करेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी और चौक चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी. संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जायेगी, किसी तरह के अशांति फैलाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.