पटना(पटना सिटी): मुहर्रम पर्व को लेकर पटनासिटी अनुमंडल के कई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें समाज के प्रभावशाली लोगों को बुलाया गया. इस दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने की अपील की गई.
सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व मनाने की अपील
इसी क्रम में खाजेकलां खाना परिसर में भी शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि शांति समिति की बैठक में सभी से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई. सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए जारी लॉकडाउन में तजिया निकालने की इजाजत नहीं है.
नहीं होगी तजिया निकालने की अनुमति
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन पर रोक है. लिहाजा मुहर्रम पर तजिया निकालने की अनुमति नहीं होगी. शिया वक्फ बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइंस में भी मुहर्रम जुलूस नहीं निकालने की हियादत दी गई है.