ETV Bharat / state

पप्पू यादव ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, कहा- 30 साल बनाम 3 साल की है लड़ाई - जाप अध्यक्ष पप्पू यादव

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया 11 अक्टूबर से पीडीए का संयुक्त चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है.

जाप
जाप
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:59 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 8:59 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पीडीए ने उम्मीदवारों की सूची की जारी कर दी है. इस पूरे सूची को जारी करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. वहीं सीट बंटवारे मामले की जानकारी देते हुए पप्पू यादव ने बताया है कि जन अधिकार पार्टी 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले चरण में उतारेगी और 16 सीट एसडीपीआई और शेष सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी का हक होगा. बता दें कि जन अधिकार पार्टी ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है.

'हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है'
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने घटक दलों के नेताओं की उपस्थिति में सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए बताया 11 सितंबर से पीडीए का संयुक्त चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है. पप्पू ने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए और यूपीए दोनों गठबंधन अपने ही घटक दलों को निकालने में लगे हैं. यह दोनों दल डरे सहमे और कंफ्यूज हैं. ऐसे गठबंधन को बिहार की जनता क्या सम्मान देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

उम्मीदवारों के नाम

  • कटोरिया से रोज मेरीकिस
  • तारापुर से कर्मवीर कुमार
  • जमालपुर से महेश यादव
  • शेखपुरा से अजय कुमार
  • बाढ़ से प्रोफेसर श्याम प्रसाद सिंह
  • संदेश से पवन कुमार
  • बड़हरा से रघुपति यादव
  • तरारी से संजय कुमार
  • शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र
  • बरहमपुर से परमानंद यादव
  • डुमराव से श्रीकांत यादव
  • भभुआ से रामचंद्र सिंह यादव
  • चैनपुर से दीवान अहमद हुसैन
  • चेनारी से रविशंकर प्रसाद
  • नोखा से अनीता यादव
  • डेहरी से समीर कुमार
  • अरवल से अभिषेक रंजन
  • कुर्था से जमालुद्दीन अंसारी
  • जहानाबाद से सुल्तान अहमद
  • ओबरा से सुजीत कुमार
  • नबीनगर से पवन कुमार
  • गरुआ से सुधीर कुमार वर्मा
  • शेरघाटी से उमैर खान
  • इमामगंज से फकीर चंद दास
  • गया टाउन से निकिल कुमार
  • अतरी से सुशील कुमार
  • बीरगंज से राजीव कुमार
  • रजौली से दीपक कुमार
  • सिकंदराबाद से मदन ताती
  • जमुई से शमशाद आलम

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पीडीए ने उम्मीदवारों की सूची की जारी कर दी है. इस पूरे सूची को जारी करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा कर दी है. वहीं सीट बंटवारे मामले की जानकारी देते हुए पप्पू यादव ने बताया है कि जन अधिकार पार्टी 33 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले चरण में उतारेगी और 16 सीट एसडीपीआई और शेष सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी का हक होगा. बता दें कि जन अधिकार पार्टी ने 33 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है.

'हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है'
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने घटक दलों के नेताओं की उपस्थिति में सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए बताया 11 सितंबर से पीडीए का संयुक्त चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा. पप्पू यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई 30 साल बनाम 3 साल की है. पप्पू ने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए और यूपीए दोनों गठबंधन अपने ही घटक दलों को निकालने में लगे हैं. यह दोनों दल डरे सहमे और कंफ्यूज हैं. ऐसे गठबंधन को बिहार की जनता क्या सम्मान देगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

उम्मीदवारों के नाम

  • कटोरिया से रोज मेरीकिस
  • तारापुर से कर्मवीर कुमार
  • जमालपुर से महेश यादव
  • शेखपुरा से अजय कुमार
  • बाढ़ से प्रोफेसर श्याम प्रसाद सिंह
  • संदेश से पवन कुमार
  • बड़हरा से रघुपति यादव
  • तरारी से संजय कुमार
  • शाहपुर से राकेश कुमार मिश्र
  • बरहमपुर से परमानंद यादव
  • डुमराव से श्रीकांत यादव
  • भभुआ से रामचंद्र सिंह यादव
  • चैनपुर से दीवान अहमद हुसैन
  • चेनारी से रविशंकर प्रसाद
  • नोखा से अनीता यादव
  • डेहरी से समीर कुमार
  • अरवल से अभिषेक रंजन
  • कुर्था से जमालुद्दीन अंसारी
  • जहानाबाद से सुल्तान अहमद
  • ओबरा से सुजीत कुमार
  • नबीनगर से पवन कुमार
  • गरुआ से सुधीर कुमार वर्मा
  • शेरघाटी से उमैर खान
  • इमामगंज से फकीर चंद दास
  • गया टाउन से निकिल कुमार
  • अतरी से सुशील कुमार
  • बीरगंज से राजीव कुमार
  • रजौली से दीपक कुमार
  • सिकंदराबाद से मदन ताती
  • जमुई से शमशाद आलम
Last Updated : Oct 6, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.