पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार पवन सिंह (Bhojpuri Super Star Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव के बीच कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा है. दोनों एक दूसरे सोशल मीडिया के जरिए आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आते हैं. हाल में पवन सिंह के एक फैन ने खेसरी लाल यादव (Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav) को सोशल मीडिया पर गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी. जिसके बाद खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से सुरक्षा की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी. वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. पावरस्टार पवन सिंह ने भी सोशल मीडिया के जरिए सरकार से कानून बनाने की (Pawan Singh Demands government To Make Law On Casteism) मांग की है. जिससे इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाया जा सके और बिहार में जातिवाद की फैल रही जहर को रोकने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी को मिली धमकी-नीतीश को पत्र लिख कहा-'कार्रवाई नहीं हुई तो छोड़ देंगे बिहार'
पवन सिंह ने कानून बनाने की मांग की: बता दें कि पवन सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट डाला है. जिसमें बिहार में नीतीश सरकार से नए कानून की मांग की. उन्होंने बिहार में जातिवाद के फैल रहे जहर को रोकने की बात की. अपनी पोस्ट को नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, 'बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है. अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का जहर बोया जा रहा है, उसपे अंकुश लगना चाहिए. नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर, और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है. भोजपुरी भाषायी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप, चुकीं हमारे बिहार की आत्मा कि तरह हैं इसलिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शिघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें. जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके.' पवन सिंह के इस पोस्ट पर लोगों के भी जबरदस्त रिएक्शन्स आए हैं. फैंस ने भी एक्टर का समर्थन किया है. उनके कमेंट बॉक्स में जातिवाद का समर्थन नहीं रने के कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे. हालांकि उनके खिलाफ भी कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे. एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सौम्या पोखरेल को लेकर शुरू हुआ विवाद: दरअसल, पवन और खेसारी का विवाद एक बार फिर से शुरू हुआ जब नेपाल की टैटू गर्ल सौम्या पोखरेल (Saumya Pokharel) ने एक इंटरव्यू में पवन सिंह को पहचानने से इनकार कर दिया था. जिसको लेकर पवन सिंह के फैंस ने उनके लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया था. इस मामले में खेसारी लाल यादव ने भी लाइव आकर सौम्या को गलत शब्द बोलने वाले को जमकर क्लास लगाई थी. इसके बाद ही खेसारी लाल यादव को धमकी देने वाले शख्स का वीडियो वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: 'कौन हैं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह.. नहीं जानती हूं.. जरूरी है जानना..'
खेसारी लाल यादव को मिली थी धमकी: वहीं, खेसारी लाल यादव ने उस शख्स का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. जिसमें वो खेसारी लाल यादव को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था. जिसके बाद खेसारी लाल यादव ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी. इस घटना के बाद फैंस ने भी एक्टर का पूरा सपोर्ट किया था. वहीं, खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वो बिहार छोड़ देंगे. इस घटना के बाद दोनों के फैंस आमने-सामने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर गाली-गलौज कर रहे हैं. राजपूत बनाम यादव हो गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP