ETV Bharat / state

Patna Zoo Golden Jubilee : साइकिल से पहुंचे तेज प्रताप, बोले- 'अधिक से अधिक पेड़ लगाएं' - संजय गांधी जैविक उद्यान

गुरुवार को पटना जू की स्वर्ण जयंती मनाई गई. इसमें शामिल होने के लिए मंत्री तेज प्रताप साइकिल से पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल बच्चों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की. साथ ही बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव के बारे में भी बताया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 4:33 PM IST

संजय गांधी जैविक उद्यान की स्वर्ण जयंती

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान गुरुवार को 50 वर्ष का हो गया. इस मौके पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस विशेष कार्यक्रम में कई सरकारी स्कूलों के बच्चों को पटना जू का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. इन बच्चों को पटना जू के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए

बच्चों से पौधा लगाने की अपील: स्वर्ण जयंती के मौके पर पटना जू में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसमें जू के 50 वर्षों का इतिहास दिखाया गया और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने इसका भ्रमण किया और जू के इतिहास के बारे में भी जाना. मंत्री तेज प्रताप ने पौधा लगाने की अपील की. अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छोटे स्कूली बच्चों से पर्यावरण का संरक्षण करने की अपील की और सभी से कहा कि पौधरोपण अधिक से अधिक करें. फल फूल वाले पेड़ पौधे लगाएं. इसके अलावा अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधा जो पीपल भी लगाएं.

"पौधरोपण अधिक से अधिक करें. फल फूल वाले पेड़ पौधे लगाएं. इसके अलावा अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधा जो पीपल है. उसका भी पौधारोपण करें. छुट्टी के दिनों में राजगीर में जंगल सफारी, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व इत्यादि जगहों का भी भ्रमण करें" - तेजप्रताप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बच्चों को प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराने का निर्देश: तेजप्रताप ने स्कूली बच्चों से कहा कि छुट्टी के दिनों में राजगीर में जंगल सफारी, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व इत्यादि जगहों का भी भ्रमण करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिहार में जो प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जो वन विभाग के अधीन आते हैं. उन जगहों पर बच्चों को भ्रमण कराएं. बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाएं और ग्लोबल वार्मिंग किस प्रकार पर्यावरण के ऋतु चक्र को प्रभावित कर रहा है, यह भी बताएं.

साइकिल से कार्यक्रम में पहुंचे तेज प्रताप: तेजप्रताप ने बच्चों से हाथ भी मिलाया और कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. पर्यावरण का संरक्षण करना आपकी जिम्मेदारी है. इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और पेड़ों की कटाई ना हो इसके लिए लोगों में जागरूकता लाएं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव साइकिल से कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे और साइकिल से ही वापस लौटे. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग इतना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वह जितना संभव हो पाता है, साइकिल का ही उपयोग करते हैं .

मंत्री ने की साइकिल चलाने की अपील: मंत्री ने कहा कि सभी से कहेंगे कि थोड़ी दूरी की यात्रा करनी है तो साइकिल का प्रयोग अवश्य करें और फिजूल का इंधन बर्बाद ना करें. सभी को पौधारोपण पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके अलावा यह खुशी की बात है कि आज पटना जू 50 वर्षों का हो गया है और यहां लोग घूमने आए यही अपील करेंगे. पर्यावरण से जुड़ी कई बारीक जानकारियां पटना जू में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है जिससे लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी कुछ सीख सकते हैं.

संजय गांधी जैविक उद्यान की स्वर्ण जयंती

पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान गुरुवार को 50 वर्ष का हो गया. इस मौके पर स्वर्ण जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद थे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस विशेष कार्यक्रम में कई सरकारी स्कूलों के बच्चों को पटना जू का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. इन बच्चों को पटना जू के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav वाकई में कमाल हैं.. वो तो जानवरों से भी बात करते हैं.. विश्वास नहीं होता है तो ये VIDEO देख लीजिए

बच्चों से पौधा लगाने की अपील: स्वर्ण जयंती के मौके पर पटना जू में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई. इसमें जू के 50 वर्षों का इतिहास दिखाया गया और वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप ने इसका भ्रमण किया और जू के इतिहास के बारे में भी जाना. मंत्री तेज प्रताप ने पौधा लगाने की अपील की. अपने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित छोटे स्कूली बच्चों से पर्यावरण का संरक्षण करने की अपील की और सभी से कहा कि पौधरोपण अधिक से अधिक करें. फल फूल वाले पेड़ पौधे लगाएं. इसके अलावा अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधा जो पीपल भी लगाएं.

"पौधरोपण अधिक से अधिक करें. फल फूल वाले पेड़ पौधे लगाएं. इसके अलावा अधिक ऑक्सीजन देने वाला पौधा जो पीपल है. उसका भी पौधारोपण करें. छुट्टी के दिनों में राजगीर में जंगल सफारी, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व इत्यादि जगहों का भी भ्रमण करें" - तेजप्रताप, वन एवं पर्यावरण मंत्री

बच्चों को प्राकृतिक स्थलों का भ्रमण कराने का निर्देश: तेजप्रताप ने स्कूली बच्चों से कहा कि छुट्टी के दिनों में राजगीर में जंगल सफारी, वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व इत्यादि जगहों का भी भ्रमण करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिहार में जो प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जो वन विभाग के अधीन आते हैं. उन जगहों पर बच्चों को भ्रमण कराएं. बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाएं और ग्लोबल वार्मिंग किस प्रकार पर्यावरण के ऋतु चक्र को प्रभावित कर रहा है, यह भी बताएं.

साइकिल से कार्यक्रम में पहुंचे तेज प्रताप: तेजप्रताप ने बच्चों से हाथ भी मिलाया और कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं. पर्यावरण का संरक्षण करना आपकी जिम्मेदारी है. इसके लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और पेड़ों की कटाई ना हो इसके लिए लोगों में जागरूकता लाएं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेज प्रताप यादव साइकिल से कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे और साइकिल से ही वापस लौटे. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग इतना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वह जितना संभव हो पाता है, साइकिल का ही उपयोग करते हैं .

मंत्री ने की साइकिल चलाने की अपील: मंत्री ने कहा कि सभी से कहेंगे कि थोड़ी दूरी की यात्रा करनी है तो साइकिल का प्रयोग अवश्य करें और फिजूल का इंधन बर्बाद ना करें. सभी को पौधारोपण पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसके अलावा यह खुशी की बात है कि आज पटना जू 50 वर्षों का हो गया है और यहां लोग घूमने आए यही अपील करेंगे. पर्यावरण से जुड़ी कई बारीक जानकारियां पटना जू में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है जिससे लोग पर्यावरण संरक्षण के प्रति काफी कुछ सीख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.